छत्तीसगढ़

भाजपा:ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल को लिखी खुली चिट्ठी , जानिए इस चिट्ठी में क्या लिखा…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखी खुली चिट्ठी कर कहा कि आपके कल के लखनऊ की तस्वीरें पूरे छत्तीसगढ़ के भाई बहनों ने देखी।लखीमपुर किरी में जो कुछ घटना घटित हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन जो आप कर रहे हैं वह, “रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था” की कहावत को चरितार्थ करने वाला है। आप दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नहीं रह गये हैं,बल्कि गांधी परिवार के मुख्यमंत्री हो गए हैं।हमारे छत्तीसगढ़ को “शांति का टापू” कहा जाता है,लेकिन आज एक वर्ग विशेष को प्रश्रय देकर, एक तरफा कार्यवाही करने के कारण पूरा कवर्धा जल जल रहा है। लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सभी मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी उत्तर प्रदेश की सरकार दे रही है।

साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा भी किया है।आप लखीमपुर खीरी के पीड़ित किसानों को छत्तीसगढ़ का 50-50 लाख रुपया दे रहे हैं, लेकिन कवर्धा के पीड़ितों के लिए आपके पास सुध लेने का भी समय नहीं है।मैं आपसे पूछना चाहता हुँ कि सिलगेर में मारे गए आदिवासी भाइयों को आपने कितना-कितना मुआवजा दिया है? छत्तीसगढ़ में आत्महत्या की किसानों को आपने कितना-कितना मुआवजा दिया है??

केंद्रीय गृह मंत्री जी द्वारा नक्सल समस्या के लिए जा रहे मीटिंग में शामिल होने का समय नहीं है…4 अक्टूबर को आईजी और एसपी की बैठक में शामिल होने का समय नहीं है। कवर्धा के लिए आपके पास समय नहीं है।कवर्धा से चुनाव जीतने वाले जिस व्यक्ति को आपने मंत्री बना रखा है,क्या एक मंत्री के रूप में वे और एक मुख्यमंत्री के रूप में आप… जिम्मेदार नहीं हैं??? दरअसल कांग्रेस का मूल चरित्र ही अल्पसंख्यक वर्ग का तुष्टीकरण कर ,बांटने पर ही आधारित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!