Blog

CG:NTPC से दर्रीपाली 21 लाख से अधिक फ्लाईएश परिवहन घोटाला~विनोद ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

ट्रांसपोर्टर ने दर्ज कराई….

रायगढ़।पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट से फ्लाईएश परिवहन के नाम पर एक ट्रांसपोर्टर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।परिवहन का पूरा काम कराने के बाद भी 21 लाख 9 हजार 927 रुपए का भाड़ा नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर विनोद अग्रवाल ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने आरोपी मंजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताई पूरी कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कृष्णा विहार कॉलोनी के निवासी 58 वर्षीय विनोद अग्रवाल तिरुपति रोड कैरियर नाम से उर्दना चौक में ट्रांसपोर्ट ऑफिस संचालित करते हैं। उनके और उनके बेटों के नाम से कुल 18 ट्रेलर वाहन चलते हैं। इन्हीं वाहनों के माध्यम से कोयला और फ्लाईएश परिवहन का कार्य किया जाता है।

विनोद अग्रवाल के अनुसार, उनका पुराना व्यापारिक परिचित मंजय सिंह ने (राजपूत इंटरप्राइजेज, झारसुगुड़ा) 16 दिसंबर 2024 को उनके कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि उसे रेफेक्स इंडस्ट्रीज से NTPC दर्रीपाली से पत्थलगांव तक फ्लाईएश ले जाने का ठेका मिला है, जिसके लिए ट्रेलर की जरूरत है।

भाड़ा दर 950 रुपए प्रति मीट्रिक टन

तय होने के बाद 18 ट्रेलर वाहन दर्रीपाली भेजे गए। 29 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक सभी वाहनों से नियमित फ्लाईएश परिवहन कराया गया और कुल 45 भाड़ा पर्चियां जमा की गईं।
भुगतान में टालमटोल, फिर फर्जी चेक
कुल 21,09,927 रुपए का भाड़ा बनाकर राजपूत इंटरप्राइजेज को बिल दिया गया, लेकिन कई महीनों तक मंजय सिंह भुगतान करने से बचता रहा। लगातार दबाव बनाने पर उसने 22 अगस्त 2025 को 10 लाख रुपए का एक चेक और 3 सितंबर 2025 को दो चेक—9,18,732 रुपए और 1,91,194 रुपए—जारी किए।
तीनों चेक जब आईसीआईसीआई बैंक रायगढ़ में जमा किए गए, तो सभी अनादरित होकर वापस लौट आए। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर पीड़ित से संपर्क भी तोड़ लिया।
कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मंजय सिंह के खिलाफ भाड़ा राशि हड़पने और धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!