मर्डर अपडेट: जमीन विवाद के चलते क्रेशर संचालक का हुआ मर्डर…..पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है….जल्दी होगा इस मामले का खुलासा…..पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
✍️रायगढ़ से संतोष पुरुषवानी
💥बिग ब्रेकिंग💥
रायगढ़।खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बानीपाथर स्थित मेसर्स क्रेशर संचालक राजेश कुमार अग्रवाल का हुआ मर्डर…. प्राप्त जानकारी और वरिष्ठ अधिकारियों के बताए मुताबिक घटना अभी सुबह 11 बजे की है…..घटना से पहले क्रेशर के पीछे राजेश अग्रवाल अपनी जमीन को देखने गए हुए थे…स्थानीय सूत्र द्वारा बताया गया कि लगभग 25 डिसमिल जमीन विवाद के चलते किसान धोबीलाल द्वारा क्रेशर मालिक व्यापारी की टंगड़ी से हत्या कर दी गई…..जैसे ही घटना की जानकारी खरसिया एसडीओपी सहित टीआई सुमंत राम साहू को मिली तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के अलावा खरसिया पुलिस जांच में जुटी थी,की पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है,इस मामले का जल्दी होगा खुलासा…!!







