CG:कॉलेज बंद पर फैसला इस तारीख को, मुख्यमंत्री लेंगे उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के कॉलेज बंद पर फैसला इस तारीख को, मुख्यमंत्री लेंगे उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में और खासकर राजधानी रायपुर में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच चुका है। कल रायपुर में 899 पॉजिटिव केस मिले हैं, अभी तक शहर में संक्रमितों की संख्या ढाई हजार से ऊपर पहुंच गई है,जिनमें 400 से अधिक कॉलेज छात्र हैं। कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म जमा करने से परीक्षा देने तक अधिकांश चरण ऑफलाइन है, जिस वजह से कॉलेजों में खासी भीड़ देखने को मिल रही हैं।कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह दावा तो किया जाता हैं कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णरूपेण पालन सुनिश्चित कर रहे हैं, पर जमीनी सच्चाई कुछ और है। नतीजतन प्रकरणों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में रविशंकर विश्विद्यालय में यह चर्चा हुई कि आगामी 10 जनवरी को मुख्यमंत्री बघेल उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ले सकते हैं, और इसी मीटिंग में कॉलेज बन्द करने पर फैसला हो सकता है।माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 से 31 जनवरी तक होने वाली बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षाओ की तिथियां भी फरवरी के अंत तक बढ़ा दी गयी है।




