प्रदेश में आज कोरोना से मौत ने मचाया कहर इतने लोगो की हुई मृत्यु….रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा में भी खतरा बरकरार…देखे जिलेवार के आकड़े….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
प्रदेश में आज कोरोना से मौत ने मचाया कहर इतने लोगो की हुई मृत्यु….रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा में भी खतरा बरकरार…देखे जिलेवार के आकड़े….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 5525 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है!जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 1692 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 4240 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है।राज्य में आज कुल 08 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32139 है।



आज प्रदेश में 56717 टेस्ट हुए है।
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 653, राजनांदगांव से 238, बालोद से 96, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 39, रायपुर से 1692, धमतरी से 92, बलौदा बाजार से 60, महासमुंद से 48, गरियाबंद से 09, बिलासपुर से 447, रायगढ़ से 663, कोरबा से 366, जांजगीर- चाम्पा से 204, मुंगेली से 64, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 33, सरगुजा से 172, कोरिया से 64, सूरजपुर से 90, बलरामपुर से 43, जशपुर से 146, बस्तर से 27, कोंडागांव से 28, दंतेवाड़ा से 53, सुकमा से 25, कांकेर से 124, नारायणपुर से 24, बीजापुर से 05, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है…।




