ऑल इंडिया लीनेस क्लब की रायगढ़ इकाई ने मनाई गांधी जयंती
रायगढ़। ऑल इंडिया लीनेस क्लब की रायगढ़ इकाई ने शनिवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण किया और बच्चों व बजुुर्गों में फल बांटे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शहर के युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल भी शामिल हुए।





राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती पर श्री अग्रवाल ने लीनेस क्लब की पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एसपी आफिस के पास स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शास्त्रीजी के चित्र पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। देश को आजादी दिलाने में दोनों महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गांधी प्रतिमा के पास बच्चों, बजुर्गों व ग्रामीणों को फल भी बांटे गए। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा, निशा शर्मा, रामा अग्रवाल, प्रिया शर्मा, महावीर अग्रवाल उपस्थित थे।




