Blog
छात्रावास खोलने की मांग को लेकर छात्र पहुंचे कलेक्टर के पास…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़,कोविड की वजह से लम्बे समय से बन्द सभी शिक्षण संस्थान खुलने के बाद जिला मुख्यालय में पढ़ने आये ग्रामीणों छात्रों को शासकीय छात्रावास खुलने की प्रतीक्षा है। परन्तु पिछले काफी लंबे समय से छात्रावास नही खुलने की वजह से जिले के दूरस्थ गांवों से आकर पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीण छात्र-छात्राओं के पालक उन्हें चेतावनी दे चुके है।कि अगर छात्रावास नही खुलता है तो वे पढ़ाई छोड़ दें रोजाना आने जाने का खर्च और परेशानियां उठाना उनके बस की बात नही है।।अपनी इन्ही परेशानियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा को लिखित ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय में स्थित आधा दर्जन पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों को खोलने की मांग की।
मनबोध रात्रे छात्र




