छत्तीसगढ़
माइनिंग विभाग की कार्यवाही में चार क्रेशर सील और दो डम्पर को किया जब्त…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
सारंगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गुडे़ली और कटंगपाली में माइनिंग विभाग की फिर एक कार्यवाही देखने को मिली है । रायगढ़ से खनिज अधिकारी राकेश वर्मा और उमेश भार्गव सरिया बरमकेला होते हुए आ रहे थे ,तभी उन्होंने बरमकेला क्षेत्र में 2 गाड़ियों पर कार्यवाही करते हुए जप्ती करके थाना में खड़ा करा दिया गया। जिसके बाद कटंगपाली में दो केशर को सील किया,सद्गुरु साईं मिनरल्स सहित गुडे़ली के तिरुपति क्रेशर और सुरेश क्रेशर में जाकर निरीक्षण किया,जहां अनिमियतता पाए जाने पर दोनों क्रेशरों को सील कर दिया गया है। और आगे की जांच की जा रही है…!








