रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, निगम मंडल में बाकी बचे पदों पर क्या कहा- पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बीतचीत में उन्होंने कहा कि विधायकों की कोई बैठक नहीं होगी. आज मैं विशेष रूप से संगठन की मीटिंग करने के लिए आया हूं. संगठन का प्रभारी हूं. संगठन की बात करता हूं. आने वाले चुनाव हैं उस को ध्यान में रखते हुए क्या रणनीति अपनाई जाए ?
पीएल पुनिया ने कहा कि यह प्रदेश कार्यकारिणी और बाकी सब लोगों से विचार-विमर्श करना है. मेरा आना समय-समय पर जरूरी होता है. बात करेंगे विचार विमर्श करेंगे कोई खास बात नहीं है. राहुल गांधी का अभी छत्तीसगढ़ आने का कोई प्लान नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की रवायत झूठ बोलना है. सही को गलत बताने की कोशिश करते हैं. गलत को सही करने की कोशिश करते है. निगम मंडल में बाकी बचे पदों की सुगबुहाट पर पुनिया ने कहा कि सुगबुगाहट होती रहनी चाहिए.




