बड़ी खबर:भूपेश बघेल जल्द कर सकते हैं बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…एसपी-आईजी और कलेक्टरों की मंत्रालय में…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
💥सुगबुगाहट तेज, कामकाज को लेकर कई बिंदुओं पर मांगी जानकारी….💥
रायगढ़: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तेवर इन दिनों सख्त नजर आ रहे है। प्रदेश में वर्तमान में कानून व्यवस्था और अफसरों के कामकाज को लेकर सीएम बघेल कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं । इसमें एसपी-आईजी और कलेक्टर के प्रभार में भी बड़ा फेरदबल देखने को मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सीएम बघेल ने अफसरों के कामकाज को लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इससे एक बात साफ़ है कि जहां कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है , तो वही कुछ को उनके अच्छे कार्यों का इनाम भी मिल सकता है। मंत्रालय में इसकी तेज सुगबुगाहट देखने को मिल रही है
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आईजी-एसपी और कलेक्टर की बैठक लेने जा रहे है। 21 अक्टूबर को आईजी-एसपी और 22 अक्टूबर को कलेक्टरों की सीएम के साथ कांफ्रेंस है। मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद कुछ जिलों के कलेक्टर और एसपी बदल सकते हैं। वही इस दौरान बैठक में बघेल प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा करेंगे।
बता दें इससे पहले ये बैठकें 5-6 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश प्रवास के कारण बैठक टल गई। इसके बाद कलेक्टरों की बैठक 18 अक्टूबर को होनी थी। इसे अब 22 अक्टूबर कर दिया गया है। ये बैठक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित होंगी.




