क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रायगढ़ के इस थाने क्षेत्र में इतने लोगों से हुई लाखों की ठगी….अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24

छत्तीसगढ़ रायगढ़ के इस थाने क्षेत्र में इतने लोगों से हुई लाखों की ठगी….अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24

💥9 लोगों के खाते से अज्ञात ने निकाले कुल लाखों रूपये💥

💥रायगढ़चक्रधरनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में…💥

इस सम्बन्ध में आज चक्रधर नगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अंजली किसान ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उसका ग्रामीण बैंक शाखा धौंराभांठा में बैंक खाता है..!उक्त खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 14700 रूपया एवं इसी प्रकार गांव के ही विमला खड़िया के खाते से17200 रू., बरतनीन उरांव के खाते से 61559 रू., विजय रत्नाकर के खाते से 51400 रू. तथा शनि उरांव जिसका खाता युनियन बैंक में है, उसके खाते से 13500रू.निकाल लिया गया है.
वही एक अन्य शिकायत में रत्ना डनसेना ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उसका खाता ग्रामीण बैंक शाखा बोईरदादर में है,उक्त खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 41500रू., सुखमती लकड़ा के खाते से 22000 रू., पौलिना कुजूर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 30000रू., मनकुमारी बखला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 25800रू. निकाल लिया गया है.वही उक्त मामले में शिकायत कर्ताओं ने बताया की वे लोग अपने अपने बैंक जाकर पता किये तो बैंक वाला बताया कि कियोस्क के जरिये पैसा निकाला गया है, उन्होंने आगे बताया की हमारे गांव में खाते से पैसा निकलने के पूर्व एक महिला एवं पुरूष श्रमिक कार्ड बनाने के नाम से आये थे एवं हम लोगो का श्रमिक कार्ड बनाने के नाम से आधार कार्ड, बैंक खाता के पास बुक का फोटो कापी एवं मोम में फिंगर प्रिंट भी लिए थे, उसी के बाद से पैसा खाते से फर्जी रूप से निकलने की आशंका जताई जा रही है, बहरहाल चक्रधरनगर पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, पतासाजी में जुट गई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!