मंत्री के बाद अब यहां के डीएम हुए कोविड पॉजीटिव…छत्तीसगढ़ में लगातार पैर पसार रहा कोरोना…..संदेह होने पर जब डीएम साहब ने कराया टेस्ट तो आ गया पॉजीटिव…..यहां कलेक्ट्रेट में…..पढ़े पूरी खबर…न्यूज़ मिर्ची-24
मंत्री के बाद अब यहां के डीएम हुए कोविड पॉजीटिव…छत्तीसगढ़ में लगातार पैर पसार रहा कोरोना…..संदेह होने पर जब डीएम साहब ने कराया टेस्ट तो आ गया पॉजीटिव…..यहां कलेक्ट्रेट में…..पढ़े पूरी खबर…न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कोरोना की चपेट में मंत्री-कलेक्टर सभी आ रहे हैं।आज मंत्री रूद्र कुमार गुरू के कोरोना पॉजेटिव होने के बाद अब अब कलेक्टर डोमन सिंह की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आ गयी है।महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम उनका ट्रू नॉट (आरटीपीसीआर) जांच की ।आज रविवार को जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कलेक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं।डक्टरों ने कहा कि हल्ले लक्षण है,वे निगरानी में है।इधर कलेक्टर सिंह ने भी हाल ही में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है।




