CG:दिलचस्प खबर… मुंबई मेल से लड़की ने आईजी को किया मैसेज…IG ने किया जीआरपी को ट्वीट और क्या कहा बिलासपुर रेंज आईजी…साहेब ने…News mirchi-24 से…जानिए
रायगढ़।बीती रात करीब 9.42 का वक्त, आईजी रेंज बिलासपुर के सरकारी नंबर पर मैसेज आया, जिस पर लिखा था
“सर हम लड़कियाँ मुंबई जा रही हैं, हम लोग कोरबा से हैं, हमारे कंपार्टमेंट में एक लड़का बत्तमीजी से घूर रहा है और रोकने टोकने पर गाली दिया है.. मदद करिए सर”
इस मैसेज के साथ ही लड़कियों ने गाड़ी नंबर और बर्थ नंबर भी दिया था। यह मैसेज मिलते ही आईजी बिलासपुर ने ट्वीटर हैंडल से जीआरपी मुंबई को ट्वीट किया और कुछ ही देर में जीआरपी मुंबई ने उस मैसेज पर कार्यवाही करते हुए युवतियों को परेशान कर रहे युवक को बुरी तरह फटकार लगाते हुए दूसरी बोगी में रवाना कर दिया। आईजी के ट्वीट के जवाब में जीआरपी मुंबई ने कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए लिखा
हमें सचेत करने के लिए धन्यवाद सर। यात्रियों को ऑन-ड्यूटी आरपीएफ और पुलिस कर्मियों से आवश्यक सहायता प्राप्त हो गई है। शरारती तत्व को दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया गया है। उन यात्रियों से यह भी कहा गया है कि अगर उनकी यात्रा के दौरान कोई अन्य समस्या आती है तो वे तत्काल पुलिस से संपर्क करें…।”

बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने News mirchi-24 से कहा कि पुलिस अधिकारियों को हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए। अगर हम पुलिस अधिकारी है तो केवल हम बिलासपुर या किसी और शहर के नहीं है। देश में कहीं से भी कोई समस्या सामने आती है और वह आप के प्रयास करने से सुलझ जाती है तो इससे बड़ी बात क्या होगी.?… इस तरह के सोशल वर्क तो हममें न केवल अच्छी भवानाएँ आती है,बल्कि उनसे हमे आगे भी अच्छे काम करते रहने की प्रेरणा मिलती है। मेरी आपके news डिजिटल पोर्टल के माध्यम से लोगों से यह अपील है कि वो समाज और देश के हित के लिए सोशल प्लेटफार्म पर आगे आकर जरूरत मंद लोगों की मदद करें..बीती रात
“कोरबा की जिन महिला यात्रियों ने मुझसे मदद माँगी,उनसे कोई व्यक्तिगत पहचान का इतिहास नहीं है, पर मुझे लगता है यह पुलिस पर स्वाभाविक भरोसे का मसला है। मुझे उनकी सूचना पर कार्यवाही करनी थी, मैंने तकनीक का सहारा लिया और तकनीक पर मेरा भरोसा भी सही साबित हुआ, उन महिला यात्रियों को मदद मिली”उन्होंने कहा कि भरोसा और तकनीक के संयोग का यह दिलचस्प वाक़या है। यह अलहदा है कि इसी तकनीक का दुरपयोग भी हो जाता है, लेकिन यदि सही उपयोग हो तो नतीजे मुस्कान देने वाले होते हैं।






