छत्तीसगढ़ के इस जिले में खनिज विभाग ने 15 गाड़ियों पर की बड़ी कार्यवाही….क्षेत्र में मचा हड़कंप…एक पोकलेन और इतनी ट्रेलर जप्त…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24



रायगढ़।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज उड़नदस्ता दल प्रभारी आदित्य मानकर और पी.डी .जाड़े के नेतृत्व में खनिज विभाग द्वारा विगत चार दिनों में पंद्रह वाहनों पर कार्यवाही की गई है । खनिज उड़नदस्ता दल लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर अवैध उत्खनन /परिवहन में संलिप्त वाहनों पर कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांतोंरा, बलौदा, हनुमान धारा ,जांजगीर क्षेत्र से पांच रेत से भरे ट्रेक्टर एवं एक गिट्टी से भरे हाइवा वाहन को जप्त किया गया है।जहां बिर्रा थाना क्षेत्र में एक रेत से भरे ट्रेक्टर वाहन और एक गिट्टी से भरे ट्रेलर वाहन को जप्त किया गया है।बीते सोमवार को बलौदा और पांतोंरा क्षेत्र से एक गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ,चार रेत से भरे ट्रेक्टर वाहन , दो गिट्टी से भरे ट्रेलर वाहन एवं एक अवैध उत्खनन में संलिप्त चैन माउंट मशीन को सील कर सुपुर्द में दिया गया है । शेष सभी वाहनों को जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया है।वही जानकारी की माने तो एक पोकलेन द्वारा अवैध तरीके से खनन कर रहे थे।।जिसकी शिकायत खनिज विभाग के अधिकारी आदित्य मानकर को ग्रामीणों द्वारा दिया गया कि सर यहां पर अवैध खनन हो रही है । उसके बाद तेज तराज खनिज विभाग के अधिकारी आदित्य मानकर अपने दल बल के साथ वहां पर पहुंचे।जहाँ अवैध मुरूम खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन को जप्त किया है । वही बताया जा रहा है कि यह कोई रोड ठेकेदार का मशीन है ,जो अवैध तरीके से पोकलेन चलाकर मालामाल हो रहा था।जिसको जांजगीर जिले के खनिज विभाग के अधिकारी ने अपने सूझबूझ के साथ गाड़ियों को जप्त किया है।यूं तो रायगढ़ जिले में भी खनिज विभाग के अधिकारी धड़क्के के साथ गाड़ियों पर कार्यवाही कर रहे हैं।जांजगीर चांपा के खनिज उड़नदस्ता टीम के अधिकारी आदित्य मानकर भी इनसे कम नहीं है।वही इस पंद्रह गाड़ियों की कार्यवाही में उन्होंने दिन और रात एक करके इन पंद्रह गाड़ियों पर कार्यवाही किया है । ऐसे तो इनकी कार्यवाही सबसे अलग होती है । कई अलग-अलग जगहों , अलग-अलग तहसीलों में जाकर छापामारी कर कार्यवाही किए गए हैं । हालांकि जांजगीर-चांपा में खनिज विभाग की टीम में बहुत कम सिपाही रहते हैं , जिससे इनको टीम बनाने में समय लग जाता है । समय लगे या जो भी हो लेकिन जब आदित्य मानकर की कार्यवाही चलती है तो अच्छे-अच्छों की समझ आ जाती है । उन्होंने इन पंद्रह गाड़ियों को अलग-अलग जगहों में जाकर छापामारी कर गाड़ियों को पकड़ा है । इन टेलर गाड़ियों को बिना रॉयल्टी पर्ची के जांजगीर जिले क्षेत्र के क्रेशर वाले धड़क्के के साथ निकाल रहे थे । इसकी सूचना कई बार खनिज उड़नदस्ता प्रभारी आदित्य मानकर को मिल रही थी , लेकिन टीम कम होने के वजह से थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ा । फिर भी वह हार नहीं माने और इन टेलर गाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा है । जिससे जांजगीर जिले के खनिज माफियाओं में हड़कंप सी मच गई है । अगर खनिज माफियाओं को थोड़ा सा भी भनक लग गया कि खनिज उड़नदस्ता प्रभारी आदित्य मानकर आ रहे हैं । उसके बाद सभी अपने काले धंधों को बंद करके नौ दो ग्यारह हो जाते हैं । इतने दहशत में हैं वहां के खनन माफिया । यूं तो उड़नदस्ता प्रभारी आदित्य मानकर सरकार खजाने में भरने की मंशा से ही ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगे हुए हैं । वही जब जांजगीर – चांपा खनिज अधिकारी द्वारा उन्हें निर्देशित दिया जाता है कि अवैध उत्खनन को तत्काल रोका जाए । उसके बाद खनिज उड़नदस्ता प्रभारी अपने टीम के साथ निकल पड़ते हैं और ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लग जाते हैं ।
*कार्यवाही में शामिल रहे -*
आदित्य मानकर( खनिज निरीक्षक) , पी.डी. जाड़े ( प्र .खनिज निरीक्षक) , एम.आर.वर्मा( खनिज सिपाही ) और अनिल सिंह ठाकुर ।
💥क्या कहते हैं खनिज उड़नदस्ता प्रभारी आदित्य मानकर💥
उन्होंने बताया कि हमारे कलेक्टर साहब निर्देश एवं जांजगीर खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में हमारे खनिज उड़नदस्ता की टीम ने पिछले चार दिनों में जिले के अलग – अलग क्षेत्रों में अवैध परिवहन में संलिप्त पंद्रह वाहनों पर कार्यवाही की है । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 ,एम.एम.डी आर एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही कर वाहनों को संबंधित थाने में खड़ा करवा दिया गया है । जांजगीर – चांपा खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।




