BIG BREAKING: कांग्रेस विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, न्यूज पोर्टल के मालिक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार…
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आऱोपियों में मधुकर दुबे और अवनीश पलिवार को गिरफ्तार किया गया है. मधुकर दुबे की पत्नी अर्चना दुबे को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई थी. आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 189, 384, 504, 505 (1) (B) और 506 के तहत कार्रवाई की गई है.
सिविल थाने में आऱोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई है, जिसमें विधायक बृहस्पति सिंह और कुलदीप जुनेजा प्रार्थी बनाए गए हैं.!

बता दें कि कल सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेसी विधायक थाने पहुंचे थे. सिविल लाइन थाने में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कांग्रेसी नेता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा था कि करीब 8:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के 54 विधायकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है. अपमानजनक शब्दों के साथ स्टिंग ऑपरेशन चलाने की बात की जा रही है. उस मैसेज में मुख्यमंत्री समेत सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा गया है. इसके बाद कार्रवाई की गई है.




