खरसियाछत्तीसगढ़

जो दुसरों का दर्द महसूस कर सके वही इंसान.… पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

💥नगर के जागरूक नागरिक
सोनु पार्सद .चीनु शर्मा💥

रायगढ़।खरसिया से दस किलोमीटर ग्राम गुरदा में चपका खुरा बिमारी से ग्रसित गौमाता का इलाज करवाते खरसिया नगर वार्ड बीजेपी पार्षद सोनु एवं चीनु शर्मा और साथ पशु-चिकित्सक गायों के पैरों को साफ कर दवाई लगाई गई हायटेक इंजेक्शन लगाया गया ताकी अंदर सारे किड़े मर जाये असल मे किसी काम के सीलसीले में दोनों को नवरंगपुर गुरदा जाना हुआ वहां उन्होंने देखा यहां बहुत सारे गौवंश भयानक चपका खुरा बिमारी से ग्रसित है चल-फिर नहीं पा रहे हैं सबके पैरों में बड़े-बड़े घाव हो गये है तत्काल खरसिया के सक्रिय गौसेवक राकेश केशरवानी को सुचना दिये राकेश अस्वस्थ होने के कारण नहीं जा पाये फोन द्वारा गुरदा बेल्ट के पशु-चिकित्सक से बात कर हायटेक इंजेक्शन ब्यवस्था करवाया गया चिकित्सक कि मदद से सोनु और चीनु ने सुबह 8-10 गायों को इस नर्किय पीड़ा से नीजात दिलायी सोनु ने बताया कि मैं खरसिया नगर के वार्ड पार्षद तथा!चीनु हेल्पिंग हेंड्स परिवार के सक्रिय सदस्य है पुरे नगर गांव में इस नेक कार्य कि प्रसंशा कि जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!