छत्तीसगढ़
CG:इस जिले से ASI का हुआ तबादला….रक्षित केंद्र से चार की फील्ड पोस्टिंग, कईयों के थाने बदले…. देखें लिस्ट
रायगढ़।छतीसगढ़ के जशपुर में हुए पिछले दिनों हुए हादसे के बाद से एसपी विजय अग्रवाल लगातार पुलिसिंग की कसावट में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में कई पुलिसकर्मियों के तबादले हो रहे हैं। एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 10 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर हुए सभी ASI हैं। जिन सहायक उप निरीक्षक का तबादला हुआ है, उनमें से चार को पुलिस रक्षित केंद्र से फील्ड पोस्टिंग दी गयी है। कई ASI के थाने बदले गये हैं…






