भाई ने अपनी बहन के लिए भाईदूज और सालगिरह पर अनोखे अंदाज में दी बधाई…कुछ लिखा अपने अंदाज…. में….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जनसेवा के लिए समर्पित पूंनम दिबेश
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पति दिबेश सोलंकी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके राजनीति में उनकी शुरुवात 2003 के दौरान हुई पहली बार पत्नी पूनम सोलंकी ने भाजपा से टिकट पाई और कांग्रेस की कद्दावर नेता भागीरथी बेन को हराया.. 2008 के दौरान पार्षद चुनाव दिपेश ने लड़ा औऱ भाजपा से सबसे अधिक वोट वाले प्रत्याशीयो में दूसरे स्थान पर रहे….2013 के दौरान भाजपा से ही टिकट पाकर दिबेश ने जीत का क्रम जारी रखा ..2018 में सीट महिला सीट के लिए आरक्षित हुई टिकट पर खतरा मंडराया और राजधानी में प्रदेश नेतृत्व ने पूनम के बायोडाटा पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया तो पूनम सोलंकी ने अपना दूसरा चुनाव भी जीता…पूनम सोलंकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह के मंच पर कत्थक नृत्यागंना भी रही…दूसरा चुनाव जीतने के बाद निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए जोर आजमाईश शुरू हुई…इस पद हेतू जिला भाजपा ने पार्षदों की आन्तरिक वोटिंग कराई…चार दावेदारों में पूनम ने सर्वाधिक पार्षदों की सहमति पाई वे लोकतांत्रिक तरीके से नेता प्रतिपक्ष निर्वाचित हुईं…. दिल जीतने का यह हुनर सोलंकी परिवार 22 बरस पहले से जानता है l दिबेश ने पूनम का दिल जीता और पुनम ने दिपेश का दिल….दिल जीतने का हुनर दोनों पत्नी पत्नी के रंगों में रच बस गया…पति हो या पत्नी…दो दशकों से जनता हीर_रांझा की इस जोड़ी पर अपने विश्वास की मुहर लगाती रही है …नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी तक पहुँचने के पहले एक दर्जन पार्षदों का दिल जितना बड़ा कार्य रहा…. पूनम का इस पद पर आना भाजपा के लिए स्वर्णिम राजनीति की शुरुवात मानी जा रही है l पूनम के मुखर विरोध से कई बार काँग्रेस बचाव की मुद्रा में नजर आई l प्रदूषण को लेकर भी पूनम सोलंकी का विरोध मुखर रहा नेता प्रतिपक्ष ने कई मौकों पर बताया कि बढ़ते प्रदूषण की सर्वाधिक पीड़ा महिलाओ को झेलनी पड़ती है.. सड़को की दुर्दशा को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष के निरन्तर विरोध ने रायगढ विधान सभा की राजनीति में महिला की संभावनाओं को जन्म दिया है l जनता मन ही मन पूनम को चाहने लगी है ये बात अलग है कि किसी नेता के प्रति जनता के प्यार को नापने का कोई स्थाई पैमाना नही होता l चुनावी मैदान का परिणाम ही स्थाई पैमाना होता है l विधान सभा चुनाव में दो बरस शेष है…विधायक प्रकाश नायक ने पिछला चुनाव भाजपा की गुटीय लड़ाई की वजह से जीता था भाजपा का दावा है कि गुटीय लड़ाई खत्म हो गई लेकिन महापौर सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काँग्रेस की ताजपोशी भाजपा के दावे को एक सिरे से खारिज करती है l विधायक प्रकाश के भाई मुन्ना नायक सरिया क्षेत्र में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य है l रायगढ जिला कांग्रेस का अभेद गढ़ बन चुका..पांचों सीट कांग्रेस के कब्जे में है.. रोशन लाल जी के आकस्मिक निधन व विजय अग्रवाल जी के निष्काषन के गहरे सदमे से भाजपा अब तक नही उबर पाई है l लेकिन बतौर नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी का दांव भाजपा को इस गहरे सदमे से उबारने के लिये संजीवनी साबित हो रहा है l चुनाव जीतने के पहले जनता का दिल जीतने का हुनर नेताओ को आना चाहिए..काँग्रेस के खिलाफ पूनम सोलंकी जिला भाजपा के लिए मुक्कमल तोप साबित हो सकती है जिसके जरिये काँग्रेसी किले को ढहाना भाजपा के लिए आसान होगा….प्यार के सालगिरह का 22 वा साल..आप दोनो के लिए खुशियो का गवाह बने…आम जनता की उम्मीदों पर सदैव खरा उतरे.. शुभकामनाये
✍️वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल की कलम से….





