छत्तीसगढ़

श्रीामन पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा विज़िबल पुलिसिंग के तहत पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया….पुलिस सहायता केन्द्र के खुलने से अपराध की रोकथाम में मिलेगी मदद…!!!

कोरबा:बालको नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत एसबीआई चौक के पास विज़िबल पुलिसिंग के तहत पुलिस सहायता केन्द्र का शुभांरभ आज दिनांक 14/11/2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू , बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, पार्षद श्री हितानंद अग्रवाल , श्री लुकेश्वर चौहान, श्री तरुण राठौर, श्री गंगाराम, श्री बद्री किरण, तथा क्षेत्र के सीनियर सिटीजन पुरुष व महिलाएं व आसपास के दुकानदार की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया।आपको बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा एसपी आईजी कान्फ्रेंस मे आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जन दर्शन लगाने ,शहरो में पुलिस की धमक बढाने हेतु विजिबल पुलिसिंग की शुरूवात करने सहित अन्य मुद्दो पर निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में राज्य मे सबसे पहले जन दर्शन कार्यक्रम की शुरूआत कोरबा पुलिस द्वारा की गई है । अब विजिबल पुलिसिंग के क्षेत्र मे अभिनव पहल करते हुए शहर के मुख्य चौक चैराहों पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गए हैं । जिनमें पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।नागरिकों की सहायता हेतु केन्द्र मे वरिष्ठ अधिकारीयों का नाम, पता, मो0 नंबर उपलब्ध रहेगा।आमजनता को पुलिस विभाग से सम्बंधित सभी सुविधा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!