छत्तीसगढ़रायगढ़

फरार कार चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे और ,डीएसपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज…..क्या कहते हैं..रायगढ़ एसपी….देखें वीडियो..!!!

रायगढ़ स्टेडियम के पास हादसे में आयकर अधिवक्ता के इकलौते बेटे
के असमय करुणान्त होने के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।टाटा जेस्ट कार के जिस लापरवाह चालक के गेट खोलने से लव्य कि दुर्घटना हुई, जिसमें रायगढ़ पुलिस ने उस
फरार आरोपी कार चालक को रायपुर राजधानी से किया गिरफ्तार….इसके अलावा रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में सीएससी के नेतृत्व में चक्रधर नगर पुलिस ने टाटा सूमो डीएसपी चालक के खिलाफ भी भादंवि की धारा 304 ए के
तहत अपराध दर्ज किया है…इसी क्रम में दुर्घटना में दोनों वाहन के चालकों को प्रथम दृष्ट्या पाया गया है।जहां उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करते हुए इस घटना के हर बिंदुओं पर रायगढ़ पुलिस की जांच पड़ताल जारी है …! आगे पढ़े क्या है पूरा मामला👇👇👇

💥💥क्या था पूरा मामला 💥💥

रायगढ़ स्टेडियम के पास सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत…प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अति व्यस्ततम मार्गो में से एक रायगढ़ स्टेडियम रोड पर थोड़ी देर पहले एक सड़क हादसे में 12साल के मासूम सायकल सवार बच्चे की मौत हो गई है। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है।घटना के बारे में विस्तार से मिली जानकारी यह है कि स्टेडियम रोड पर साहू सायकल स्टोर के सामने एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट वाहन हवा भरवाने के लिए रुकी थी। तभी कार चालक ने अचानक अपने तरफ का दरवाजा खोल दिया। इस पर सायकल से खेलने स्टेडियम जा रहा सायकल सवार मासूम लव्य मोदी पिता अमित मोदी निवासी पुराना सदर बाजार रायगढ़ कार के दरवाजे से जा टकराया और सड़क पर सायकल सहित आ गिरा। इसी समय पिछ से आ रही सफेद रंग की सरकारी गाड़ी टाटा सूमो वाहन से बच्चा दब गया!प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि बच्चे को बचाने का मौका नही मिला। वही घटना के बात कार और सूमो के ड्राइवरों ने बच्चे को उठाने का प्रयास भी कियॉ। तब तक उसके शरीर से बहुत खून बह चुका था। इसी बीच मौका देखकर दोषी कार चालक जिसकी वजह से यह हादसा हुआ था वह मौके से फरार हो गया। फिर सूमो वाहन जो d s p रायगढ़ का चालक बताया जा रहा है उसने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बच्चे को अपनी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड की तरफ लेकर आया। लेकिन अस्पताल पहुंचते तक मासूम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!