Blog

ब्रेकिंग: अंतरिक्ष में पहली बार धरती के 4 लोगों ने रखा कदम..देखिए तस्वीरें

एजेंसी/Aaa,,कैप कैनावेरल. अंतरिक्ष में सैर करने की तमन्ना रखने वाले अरबपतियों का सपना अब धीरे-धीरे साकार होता दिखाई दे रहा है. स्पेस टूरिज्म मिशन पर काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवार को भारतीय समयानुसार 5:33 बजे एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

स्पेसएक्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना कर दिया. यह अंतरिक्ष यान दुनिया में पहली बार सिर्फ आम नागरिकों को लेकर पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है.

मीडिया की खबरों में दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय समयानुसार गुरुवार की अहले सुबह 5:33 पर ड्रैगन रॉकेट ने लिफ्ट ऑफ के बाद के अपने दो पड़ाव सफलतापूर्वक पार कर लिए हैं. इसमें उसे करीब तीन मिनट का समय लगा. सात मिनट और 40 सेकंड पर रॉकेट पर तीसरे पड़ाव पर पहुंच चुका था. ड्रैगन ने अपना इसके बाद का पड़ाव पूरा करने के साथ फाल्कन-9 से अलग हो गया. इस दौरान मुख्य इंजन, दूसरे इंजन के कटऑफ से लेकर स्टेज सेपरेशन की पुष्टि हुई और दूसरे चरण का इंजन को शुरू होते हुए देखा गया. साथ ही लगातार उत्साहित लोगों का तेज स्वर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सुनाई दिया.

अंतरिक्ष यान अमेरिकी समयानुसार, ड्रैगन रॉकेट बुधवार को रात 8:02 मिनट और भारतीय समयानुसार गुरुवार की अहले सुबह 5:33 पर लॉन्च हुआ. यह शौकिया अंतरिक्ष यात्री अरबपति जेरेड इसाकमैन के नेतृत्व में लॉन्च किया गया, जिन्होंने सीधे रॉकेट कंपनी से क्रू ड्रैगन कैप्सूल को किराए पर लिया है. हालांकि, इसाकमैन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी रकम का भुगतान किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें कुल खर्च 20 करोड़ डॉलर से कम आया है.

इसाकमैन के साथ मेम्फिस निवासी 29 वर्षीय मेडिकल सहायक हेले आर्सेना, एक फीनिक्स की 51 वर्षीय सामुदायिक कॉलेज प्रोफेसर साइन प्रोक्टर और तीसरे वाशिंगटन में रहने वाले डाटा इंजीनियर क्रिस्टोफर सेमब्रोस्की हैं. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जब तक यह यान सुरक्षित है, जेरेड जो चाहें कर सकते हैं. एलन मस्क ने फरवरी में इस मिशन की घोषणा की थी. इसाकमैन ने तीन दिनों के लिए उड़ान भरने और जमीन से 360 मील ऊपर जाने का फैसला किया है.

बता दें कि 2009 के बाद किसी भी मानव ने इतनी दूरी तक स्पेस की यात्रा नहीं की है. उस वक्त अंतरिक्ष यात्रियों ने हबल स्पेस टेलीस्कोप का दौरा किया था. यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करेगा, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक नहीं करेगा. पहली बार सिर्फ आम नागरिकों को लेकर एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया गया है. सिर्फ पांच महीने की ट्रेनिंग के बाद चार आम आदमी अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए. इस मिशन की सबसे खास बात यह है कि इसके चालक दल में कोई भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है. टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स जिस स्पेसशिप में नागरिकों को लेकर जाएगी, उसमें कई सारी खासियतें हैं.

पृथ्वी के चार आदमियों का यह ग्रुप अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ज्यादा ऊंचाई तक जाएगा और तीन दिन तक दृश्यों का नजारा लेगा. इस दौरान कुछ वैज्ञानिक प्रयोग भी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्पेसशिप का बाथरूम छत पर होगा और यहां से शानदार दृश्य भी दिखेगा. यह बाथरूम जहां होगा, उसके ऊपर शीशे का गुंबद जैसा भी होगा जिसे ‘कपोला’ नाम दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!