छत्तीसगढ़
BREAKING : जनता जिन पुलिसकर्मियों से नाराज… उनका होगा तुरंत ट्रांसफर…
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि-सबसे पहले लोगों की समस्याओं का निराकरण। और पुलिस का जनता से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक। इसके अलावा श्री बघेल ने अपने वक्तव्य में पुलिस अधिकारियों से की अपेक्षा,उनकी पुलिसिंग में कड़ाई और आचरण में मानवीय संवेदना झलकनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, जनता का विश्वास जीते छत्तीसगढ़ पुलिस। कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री का सभी एसपी को आदेश,जनता जिन पुलिस कर्मचारियों से नाराज़ है,उनका चिन्हांकन करें और आईजी करें तबादला…।




