कोड़पाली में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाजसेवी शंकरलाल हुए शामिल…!
कोड़पाली में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाजसेवी शंकरलाल हुए शामिल

______________________________________
पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया जागरूकता का संदेश
रायगढ़।पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोडपाली में विराजमान मां बिंजाटीपल्हीन मंदिर परिसर में आंचलिक सेवा समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हो गया।कार्यक्रम में कोड़पाली, कंदागढ़, छोटे हल्दी, के गणमान्य नागरिक एवं रायगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल तथा मनोरंजन नायक सहित भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम में संरक्षक गौरंग साव,गोविंद साव, फकीर प्रधान,गुणानिधि , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदस्य सफेद गुप्ता, सुरेश गुप्ता सरपंच छोटे हल्दी, गोविंद गुप्ता सरपंच, राजीव गुप्ता सरपंच त्रीभौना, वीरेंद्र गुप्ता सरपंच कोड़पाली, त्रिनाथ गुप्ता, जगदीश गुप्ता, निरंजन लाल पटेल सरपंच स्वयंबर चौहान , शोभाकर गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मां बिंजाटीपल्हीन मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी शंकरलाल ने वृक्षारोपण कर तथा ग्रामीणों को फलदार वृक्ष भेंट कर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता का संदेश दिया है। कार्यक्रम मैं सभी नवनियुक्तत पदाधिकारियों ने अपने अपने जिम्मेदारियोंं का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करनेे का शपथ लिया है

इन्होंने लिया अपने दायित्व निर्वाहन का शपथ
मंदिर परिसर तथा क्षेत्र के विकास के लिए अंचलिक सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में विनोद पंडा, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सचिव कुमार चंद्र दास, कोषाध्यक्ष चित्रसेन मिश्रा, सह सचिव दाताराम गुप्ता, मीडिया प्रभारी अविनाश गुप्ता, को क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में अपने दायित्व निर्वाहन के लिए विधि पूर्वक शपथ दिलाया गया है…!