छत्तीसगढ़
CG:BMW में IPL सट्टे का खेल: रईसजादे VIP कार में कुंडली मारकर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 4 सटोरी गिरफ्तार, 6 करोड़ की सट्टा-पट्टी जब्त…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़ किया है. BMW कार में रईसजादे कुंडली मारकर बैठे थे. कार के अंदर ही बैठकर घूम-घूम कर IPL में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 6 करोड़ की सट्टा-पट्टी जब्त किया है. सायबर सेल और पंडरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई….।




