छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग:-उल्टी दस्त से एक सप्ताह में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र चार पहाड़ी कोरवाओं की मौत से मचा हड़कम्प…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़ /जशपुर:-राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की मौत पिछले एक सप्ताह में हुई है। बगीचा तहसील के सरधापाठ पकरीटोली की घटना है। आज एक कोरवा की मौत से क्षेत्र में सनसनी की खबर आग की तरह फैल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत हुई है, वहीं दूसरे परिवार से एक मौत सहित कुल चार लोगों की मौत हुई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उल्टी दस्त से मौत हुई। यह भी बताया जा रहा है कि पहाड़ी कोरवा बस्ती से जनवरी से लेकर अबतक लगभग 15 लोगो की मौत गांव में हो चुकी है। घटना की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा जिला उपाध्यक्षन मुकेश शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की।मृतकों में सुरती उम्र 60, प्रमिला 22 वर्ष, जेहला उम्र 65 शामिल हैं जो एक ही परिवार के है। इसके अतिरिक्त एक सधिया राम की मौत हुई है जो अलग परिवार से है। सुरती का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई।यहां मदद के लिये जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव,रघुनंदन यादव, नान्हू यादव,पहाड़ी कोरवा मुखिया करमा राम उपस्थित रहे।मामले में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन गांव की स्थिति को लेकर गंभीर है और सुबह से ही मेडिकल टीम के द्वारा वहां पर जांच एवं इलाज का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रशासन के द्वारा जो भी संभव मदद होगी पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!