छत्तीसगढ़ के इस जिले में कट्टे की नोक पर शराब दुकान में डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर पहले पीटा,फिर नगदी सहित शराब की बोतल और डीवीआर लेकर हुए फरार ,एसपी ने की न्यूज़ मिर्ची-24 से….पुष्टि…!!!

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है,यहां शराब दुकान के स्टाफ को बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर बदमाशों ने डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने कैश काउंटर से 90 हजार रूपये और शराब की बोतल के साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गये है। वही घटना की जानकारी के बाद अब पुलिस बदमाशों का सुराग जुटा रही है।
पूरा घटनाक्रम उरगा थाना क्षेत्र के उमरेली शराब दुकान का है। यहां देशी और अंग्रेजी शराब दुकान एक साथ संचालित है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 9: 30 से 10 बजें के बीच 6 नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर स्टाफ दिन भर की बिक्री का हिसाब कर रहे थे,तभी बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हो गये और स्टाफ को कटटे की नोक पर बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले शराब दुकान के स्टाफ का मोबाईल छीनकर बंद करवा दिया, उसके बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकालकर अपने पास रख लिया और फिर कैश काउंटर में रखे 90 हजार रूपये की डकैती कर फरार हो गये। उधर डकैती की वारदात के बाद आरोपियों के जाते ही दुकान के स्टाफ ने डायल 112 को घटना की जानकारी देकर मदद मांगी गयी। शनिवार की रात हुई इस सनसनीखेज डकैती की वारदात की जानकारी के बाद अब पुलिस घटना में शामिल बदमाशों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक ने इस वारदात की जानकारी के बारे में बताया कि घटना कल शनिवार रात की है, लेकिन सूचना आज सुबह उरगा पुलिस को मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है। वारदात में कितने आरोपी शामिल थे और कितने पैसों की लूट हुई है, ये अभी विवेचना के बाद स्पष्ट हो पायेगा।फिलहाल उमरेली की शराब दुकान के स्टाफ ने जिस तरह से इस वारदात की जानकारी दी है, उससे बदमाशों के हौसले को समझा जा सकता है,जिन्होने डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।इसी कड़ी में न्यूज़ मिर्ची 24 से कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने की पुष्टि…और साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा!!




