
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।जिले के छाल थाना क्षेत्र में इस बार नई तरकीब…स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जुआ खुडखुडिया खेलने के लिए अब खाईवाल
मन्दिर निर्माण में सहयोग को लेकर सेफ जोन में!!
सारे अपराध बजंरगबली मन्दिर निर्माण प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत समाप्त?
छाल थाना क्षेत्र के स्थानीय चाय और पान दुकानों में चर्चाएं हैं-कि क्षेत्र में बन रहे बजंरग बली मन्दिर में जहां चढाव के नाम पर हो रही वसूली
जिसमे का एक हिस्सा जुआ औऱ खुडखुडिया का भी शामिल है।इन दिनों में छाल थाना क्षेत्र के पुसलदा बरभोना के जंगल जुआड़ियों से गुलजार होता नजर आ रहा है।

और यह नजारा क्षेत्र के आमजनों के नजरों में आयेदिन दिखा जा रहा है-किंतु सम्बधित अधिकारियों के नजरो से बचते आ रहे है। सूत्रों कहते हैं कि इन दिनों क्षेत्र में 52 परियो के साथ हर रोज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक महफ़िल सजती है-जिसमें क्षेत्र के सटे जिलों के लोगों की-धमक देखी जाए सकती है-बाकी रायगढ़ के लगभग सभी क्षेत्र में जुआ के खेल को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रही है!
जिससे सभी जगह जुआ का खेल बन्द पड़ा हुआ है,किंतु रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में भगवान की कृपा बरसती नजर आ रही है, और यह खेल बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।
यहां से आते हैं-जुआ प्रेमी बात करें खिलाड़ियों की तो 70 से 80 लोगों के बीच यह खेल जंगलों में बतौर नाल वसूली कर खेलाया जा रहा है-जहाँ इनकी सुरक्षा को लेकर बाउंसर के रूप में जगह-जगह लड़के तैनात किया जाता है!
यहां से आते हैं-खिलाड़ी इन दिनों जिले के साथ समीपवर्ती जिलो में भी यह खेल पूर्ण रूप से बंद होने से जिले के साथ सटे जिले में कोरबा चांपा, सक्ति, सारंगढ़,जशपुर जिले के साथ ओडिसा प्रान्त से भी जुआ प्रेमी आ रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मन्दिर निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा में इन दिनों छाल पुलिस लगी हुई है..जहां पुलिस को अनदेखा कर बड़े-बड़े जुआरी पहुंच रहे हैं-अपने अड्डे पर 52 परियों के साथ रंगरेलियां मनाते नरज आ रहे हैं…! बहरहाल पुलिस कब तक कारवाई करेगी?
