छत्तीसगढ़

कोरोना से छत्तीसगढ़ में आज 19 मौत…आइये देखें सबसे ज्यादा कोरोना के आंकड़े…इस जिले में…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

कोरोना से छत्तीसगढ़ में आज 19 मौत…आइये देखें सबसे ज्यादा कोरोना के आंकड़े…इस जिले में…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज भी कोरोना से 19 मौत हुई है। हालांकि और दिन की तुलना में आज कोरोना के मरीज कम आये हैं। कोरोना के आज कुल 4509 मरीज मिले हैं, वहीं 5406 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31074 हैं।रायपुर मरीज और मौत के मामले में लगातार टॉप पर है। रायपुर में आज कोरोना की वजह से 4 लोगों की जान गयी है। वहीं दुर्ग में आज 710 मरीज और 4 मौत हुई है। राजनांदगांव में 337, बालोद में 125, धमतरी में 129, बिलासपुर में 168, रायगढ़ में 197, कोरबा में 165, जांजगीर में 321, सरगुजा में 136, बस्तर में 169, कोंडागांव में 148, कांकेर में 175 केस मिले हैं। जांजगीर में आज तीन लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!