CG:माइनिंग विभाग ने की चार गाड़ियों पर कार्यवाही….जानिए कहां का है…मामला…. पढ़ें विस्तार से
✍️सारंगढ़ से संवाददाता की रिपोर्ट




सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिमरलगा में माइनिंग विभाग ने फिर एक कार्यवाही करते हुए चार गाड़ियों को जप्त कर लिया है । चारो गाड़ियों में रॉयल्टी तो थी , लेकिन रॉयल्टी की चोरी कर अवैध तरीके से ओवरलोड गाड़ियां परिवहन कर मालामाल हो रहे थे। जिसको माइनिंग विभाग ने जप्त कर लिया है।वही बता दें कि खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा और उमेश भार्गव दोनों एक साथ आए हुए थे।उन्होंने एक-एक कर सभी गाड़ियों को कांटा करवाया।कांटा करवाने के बाद उन्हें चार ओवरलोड गाड़ियां मिली ,जिसको उन्होंने जप्त कर लिया है।इस क्षेत्र में लगातार माइनिंग विभाग कार्यवाही कर रहा है…तथा एक क्रेशर संचालक की बात करें तो जब-जब भी गाड़ियों की चेकिंग होती है ,तब उनकी एक-न-एक गाड़ी पर ओवरलोड के नाम पर केस बन जाता है,लेकिन वह क्रेशर संचालक इतना राजनीतिक पहुंच वाला है….कि अपनी गाड़ी ओवरलोड की पेनाल्टी देकर छुड़वा लेता है,लेकिन क्या माइनिंग विभाग को इसके क्रेशर पर भी कार्यवाही करनी चाहिए?यह तो आगे आने वाला वक्त ही बताएगा।यूं तो कहते हैं कि सरकारी काम पर देर है ,अंधेर नहीं।इसीलिए माइनिंग विभाग की हर एक चेकिंग पर गुरु इंटरप्राइजेज का एक गाड़ी का नाम जरूर होता है,क्योंकि जब-जब भी माइनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही किया गया है,तब-तब उसका एक गाड़ी ओवरलोड में रॉयल्टी चोरी करते हुए पकड़ा जा रही है।वही बता दें कि अतुल अग्रवाल की भी एक गाड़ी पकड़ाई है ,जो ओवरलोड में जा रही थी।तीसरा नंबर पवन अग्रवाल ,इनकी भी गाड़ी ओवरलोड पर पकड़ाई गई है।वही एक गाड़ी अनुज अग्रवाल की बताई जा रही है।सभी गाड़ियों में ओवरलोड माल लेकर रॉयल्टी चोरी कर गाड़ी को बैरियर से पार करा रहे थे।तभी वहां पर खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने सभी गाड़ियों को बेरियर में खड़ा करा दिया है और आगे की जांच की जा रही है।वही लगातार सूचना मिल रही थी कि बहुत ओवरलोड गाड़ियां चल रही है। सभी लोग ओवरलोडमाल लेकर जा रहे हैं।इसकी सूचना सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक को लगातार हो रही थी।तभी उन्होंने अपने दोनों इंस्पेक्टरों को निर्देशित दिया और आज उन्होंने चार गाड़ियों पर कार्यवाही कर दी है।
💥💥क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक💥💥
सहायक खनिज अधिकारी से जब हमारे संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल ने बात किया तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहब के निर्देश और हमारे खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज हमारे दोनों इस्पेक्टर ने चार गाड़ियों पर कार्यवाही किया गया है । और उसको जब्त कर बेरियर में खड़ा करा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है…!




