छत्तीसगढ़

लिफ्ट लेकर ट्रक ड्राइवर से मारपीट,मोबाइल, रुपए और ट्रक लूटकर भाग निकले दो आरोपी….को…Ti मनीष एंड टीम ने धर दबोचा….घटना के कितने घंटे के बाद रायगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी….और आरोपियों से लूट किया ट्रक, मोबाइल,नकदी रूपये सहित इतने लाख से अधिक की हुयी रिकवरी….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 (((((Video)))))

💥घटना की सूचना के 2 घंटे के बाद ही कोतवाली पुलिस की नाकेबंदी में पकड़े गए दोनों आरोपी..💥

💥आरोपियों से लूट किया ट्रक, मोबाइल,नकदी रूपये सहित 22 लाख से अधिक की रिकवरी…💥

रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार के दिन एक ट्रक ड्राइवर को दो लड़कों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया जब लिफ्ट के बहाने ट्रक में चढ़े दोनों युवक ड्राइवर से गाली गलौज, मारपीट कर उससे ₹1,000,मोबाइल छिनने के बाद ट्रक से नीचे उतार कर ट्रक को ही लूटकर भागने लगे किसी तरह ट्रक का ड्राइवर अपने मालिक को बताया।सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी मनीष नागर,पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को ट्रक के साथ पकड़ा गया है, जिनसे नकदी रुपए, मोबाइल और ट्रक की जब्ती की गई है।दोनों आरोपियों को लूट के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।
रिपोर्टकर्ता ट्रक ड्रायवर सत्यनारायण यादव पिता विजय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी छतरपुर, पलामू झारखंड बताया कि आज दिनांक 06/12/2021 को सुबह 11:30 बजे करीब रायगढ़ विमला साइडिंग से बायलट गोली लोड कर सिंघल फैक्ट्री पूंजीपथरा जा रहा था,18 नाला के पास दो अज्ञात व्यक्ति गाडी रोकने हाथ दिये, अंजान होने के कारण और कुछ पेचकस जैसा सामान पकड़े होने के कारण गाड़ी नहीं रोका।थोडा आगे जाकर गाडी को रोका था, उसी समय दोनों लड़के लाखा जाना है कहकर गाडी के दरवाजा को खोलकर बैठ गये। लाखा के आसपास पहुंचा था कि दोनों गाली गलौज करते हुए रियलमी मोबाईल, नगदी 1000 रूपये को लूट लिये और मारपीट करके गाडी से उतार दिये । दोनों लड़के ट्रक को लेकर भाग गये थे,ढाबा जाकर वहां मोबाइल मांगकर वाहन मालिक को घटना की जानकारी दिया।घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए लाखा की ओर जा रहे थे, तभी 18 नाला के पास दोनों युवकों को ट्रक के साथ पकड़े।पूछताछ में आरोपी संजय बघेल और सनत कुमार सारथी लूटपाट के नियत से ही ट्रक ड्राइवर को रोकना और घटना कार्य करना स्वीकार किए हैं।आरोपी संजय बघेल पिता सुखसागर बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी कांशी राम चौक वार्ड क्रमांक 33 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ तथा सनत कुमार सारथी पिता दुकालू सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घुघवा थाना पुसौर का रहने वाला बताये , जिन्हें लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के मेमोरेंडम पर आरोपी संजय बघेल से नगदी ₹1,000 और ड्राइवर का रियल मी कंपनी का मोबाइल तथा आरोपी सनत कुमार सारथी से लूटे हुए ट्रक क्रमांक सीजी 13 एडी 2523 कीमती ₹22,00,000 को गवाहों के समक्ष जब्ती किया गया । दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली के अप.क्र.1693/2021 धारा 392,294,323,506,34 IPC के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!