छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ शहर के इस मेडिकल स्टोर्स द्वारा….दूधमुंहे बच्चे को पिलाने के लिए ,बेचा एक्सपायरी ड्रॉप….पीड़ित ने कलेक्टर और सीएमएचओ से की शिकायत….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 (((((Video)))))

रायगढ़ शहर के इस मेडिकल स्टोर्स द्वारा….दूधमुंहे बच्चे को पिलाने के लिए ,बेचा एक्सपायरी ड्रॉप….पीड़ित ने कलेक्टर और सीएमएचओ से की शिकायत….प्राप्त जानकारी के मुताबिक इतवारी बाजार स्थित नायक मेडिकल स्टोर्स द्वारा एक युवा कारोबारी को उसके बीमार दूधमुंहे बच्चे को पिलाने के लिए एक्सपायरी ड्रॉप बेचने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। यही नहीं,व्यापारी जब दवा वापस करने गया तो दवा दुकानदार ने दुबारा जो ड्रॉप दिया, वह भी कालातीत निकला। यही वजह है कि पीडि़त ने कलेक्टर और सीएमएचओ से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ढिमरापुर में इलेक्ट्रॉनिक कांटा का कारोबार करने वाले अमित गोयल का एक माह का बच्चा बीमार होने पर शुक्रवार को उसे डॉ.अभिषेक
अग्रवाल को दिखाया गया।डॉक्टर ने दूधमुंहे बच्चे के लिए 3 ड्रॉप्स लिखकर अमित को दिया। 👇आगे पढ़े👇

युवा कारोबारी ने इतवारी बाजार स्थित नायक मेडिकल स्टोर जाकर दवाईयां खरीदी।दुकानदार ने तीनों
ड्रॉप्स को देते हुए 244 रुपए का बिल बनाया और 10 प्रतिशत डिस्काउंट देते हुए 230 रुपए ही
लिया।नायक मेडिकल से खरीदी दवाइयों को दूध मुंहे बच्चे को पिलाने के बाद अमित ने हेमोकेयर बेबी ड्रॉप की जांच की तो उसके उपयोग की अंतिम अक्टूबर 2021 लिखा पाया। फिर क्या,अपने अबोध बच्चे को एक्सपायरी दवा
पिलाने की भनक लगते ही बदहवास अमित जब कालातीत ड्रॉप को लेकर अपने दोस्त अंशु टुटेजा के साथ नायक मेडिकल स्टोर गया तो दुकानदार सकपका गया। दवा व्यवसायी ने एक्सपायरी हेमोकेयर ड्रॉप को वापस लेते हुए दुबारा जो ड्रॉप दिया तो उसकी भी अवसान तिथि अगस्त 2021 निकली यानी वह भी एक्सपायरी ही मिला।यही वजह है कि अमित गोयल ने अपने मासूम बीमार बच्चे के जीवन रक्षा के लिए खरीदे ड्रॉप को एक नहीं,बल्कि दुबारा एक्सपायरी मिलने की घटना को बेहद संजीदगी से लेते हुए
इसकी लिखित शिकायत सीएमएचओ के साथ कलेक्टर से भी करते हुए नायक मेडिकल स्टोर के लापरवाही संचालक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की पुरजोर वकालत की है।दुकानदार को भेजा जाएगा नोटिस-डॉ.केशरी वहीं, सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि नायक मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत मिली है। टीआई को जांच के लिए कहा गया है। साथ ही दुकानदार को नोटिस भी भेजा जाएगा। दोषी पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई भी होगी..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!