छत्तीसगढ़ के इस अखबार के प्रधान संपादक ने DGP जुनेजा से मांगी सुरक्षा…..जानिए क्या है पूरा मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।राजधानी रायपुर।कही अनकही अखबार के प्रधान संपादक विजय बुधिया ने आज DGP अशोक जुनेजा से मिलकर सुरक्षा की मांग की. विजय बुधिया ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर बताया के एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने समन भेजकर उन्हें गवाही के लिए दिल्ली बुलाया था और प्रताड़ित किया है. उन्हें किसी और मामले की गवाही के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनपर अनिल टुटेजा और सरकार के अन्य करीबी अफसरों का नाम लेने के लिए दबाव डाला गया. बुधिया ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया भी गया है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए….विजय बुधिया ने बताया कि ईडी के अफसर पंकज कुमार का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में सारे तथ्य लिखित में उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा को सौंपे हैं. विजय बुधिया ने कहा कि वह बुजुर्ग हैं, 60 साल से ज्यादा कि उनकी उम्र है. डायबिटीज के मरीज हैं. इस बात को जानने के बावजूद उन्हें घंटों दिल्ली में बिठाए रखा गया.बुधिया ने कहा कि स्वंय के व्यय पर ईडी का समन मिलते ही गवाही देने के लिए गए थे, लेकिन वहां उनसे संबंधित प्रकरण में अशोक चतुर्वेदी के बारे में ना पूछकर अनिल टुटेजा और अन्य अफसरों के बारे में पूछा जाता रहा, जबकि इससे उनका कोई सम्बन्ध नहीं है. बुधिया ने आरोप लगाया कि घुमा फिरा कर उनका नाम लेने के लिए दबाव डाला जाता रहा...बुधिया ने आऱोप लगाया कि यह बताने के बावजूद कि वे मीडिया कर्मी हैं, उन्हें घर नहीं पहुंचने की धमकी तक दी गई. बुधिया ने आरोप लगाया उसी दफ्तर के एक शख्स ने उनसे कहा कि सरकार तो आपकी जाएगी ही, अभी भी मौका है, पलट जाओ और हमारे हिसाब से गवाही दे दो.विजय बुधिया ने कहा कि वे DGP अशोक जुनेजा को सारी बातें विस्तार से बताई और उनसे सुरक्षा की मांग की. विजय बुधिया के साथ डीजीपी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आंबेडारे, पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसद्कर, पूर्व महासचिव संदीप पौराणिक, प्रत्यूष शर्मा आदि शामिल थे…!!




