छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग:प्रदेश आलाकमान के आदेश से इतर nsui का फरमान….घरघोड़ा के निष्कासित युवा नेता को जिला मुख्यालय के दो वार्डों का प्रभार….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विगत दिनों रायगढ़ घरघोड़ा कांग्रेस के युवा नेता उस्मान बैग को निलंबित किया गया था।वही आज nsui के द्वारा जारी पत्र के अनुसार निलम्बित नेता उस्मान बेग को नगरी निकाय उपचुनाव रायगढ़ के मद्देनजर दो वार्डो का प्रभार देकर पुनःएक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।आपको बता दें कि उस्मान बेग को वार्ड क्रमांक 9 और 25 का प्रभारी बनाया गया है 👇👇देखें आदेश की कॉपी👇👇

गौरतलब हो कि घरघोड़ा नगर पंचायत के इस युवा नेता और नगर उपाध्यक्ष को प्रदेश काँग्रेस कमेटी के द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार दिनांक 3 दिसम्बर 2021 को पार्टी के समस्त दायित्वों से निलंबित कर दिया गया था।देखें आदेश की कापी👇👇👇👇





