घरघोड़ा आबकारी वृत्त प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों के कब्जे से 44 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही…!!!

रायगढ़।घरघोड़ा आबकारी वृत्त प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों के कब्जे से 44 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही..चुनाव के मद्देनजर माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल द्वारा आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने का सख्त आदेश दिया गया है..उसी के मद्देनजर
आज दिनांक 16-12- 2021 को पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम भुईकुरी निवासी तीजमति यादव के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं हरिराम खड़िया के कब्जे से 9 लीटर महुआ शराब जप्त की गई तथा पूंजीपथरा बस्ती से चंदन पासवान के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।उक्त कार्यवाही घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई।हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान:प्रभुवन बघेल; नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर,धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का, एवं सरोज कँवर उपस्थित रहे..!!




