छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा अनोखा प्रेम….बंदर और कुत्ते की दोस्ती….पढ़ें न्यूज़….देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा अनोखा प्रेम….बंदर और कुत्ते की दोस्ती….
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कोरिया महेंद्रगढ़ शहर में बंदर और कुत्ते के बच्चा का अनोखा प्यार सा नजारा दिखा…आपको बता दें कि अपने बच्चे से तो सभी प्यार करते हैं चाहे वह इंसान हो चाहे वह पशु पक्षी लेकिन मनेंद्रगढ़ में इन दिनों लोगों को एक हैरत करने वाला नजारा देखने को मिल रहा है..बीते 5 दिनों से एक कुत्ते के बच्चे को लेकर बंदरों का समूह लोगों की छतों पर और मुड़ेर पर घूम रहा है और तो और बंदर अपने साथ कुत्ते के बच्चे को खिलाता है.मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में लोगों देखकर काफी हैरत हुए…जब उन्होंने अपनी छत पर एक बंदर के साथ कुत्ते के बच्चे को देखा.पहले तो उन्हें यह एक सामान्य सी घटना लगी लेकिन जब उन्होंने कुत्ते के बच्चे को बंदर के समूह से अलग करना चाहा तो बंदर की तरह से कुत्ते के बच्चे को छोड़ने को तैयार नहीं थे.बंदर को बहलाने के लिए लोगों ने खाने की सामग्री में छतों पर भेजी लेकिन बंदर खाने का सामान तो ले गया लेकिन तब भी कुत्ते का बच्चा तभी भी उससे अलग नहीं हुआ.फिल्हाल घटना को लेकर लोगों में काफी कौतूहल है..!!
बाइट -रामचरित दुबेदि (समाजसेवी )




