छत्तीसगढ़

स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मानित हुवे युवा पत्रकार सुधीर चौहान..विधायक लालजीत राठिया के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक शाला गोढ़ी के कार्यक्रम में हुवे थे शामिल…विधायक लालजीत ने शाला परिवार को दिया 15 लाख की सौगात…

रायगढ़। एक अच्छे पत्रकार के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से सम्बन्ध बनाने की क्षमता होनी आवश्यक है,विभिन्न समुदायों के मुखिया,छोटे से लेकर बड़े नेता ,सरकारी संत्री से लेकर मंत्री तक सभी से सम्बन्ध बनने और उनसे वार्तालाप करने की योग्यता होना बहुत ही आवश्यक है।इस योग्यता के अभाव में वह समाचारों की जानकारी जुटाने में सफल नहीं हो सकता। और अपने व्यवसाय के प्रति न्याय नहीं कर सकता। और सुधीर चौहान बरमकेला अंचल के एक ऐसे ही पत्रकार के तौर पे जाने और पहचाने जाते हैं। अपने इन्ही मिलनसार व्यवहार और उत्कृष्ट लेखनी आए अभिभूत होकर उन्हें सवर्ण जयंती में निमंत्रित कर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया है।जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोढ़ी में दिनांक 21 से 23 दिसम्बर तक चलने वाली रजत जयंती एवं स्वर्ण जयंती प्राथमिक शाला के 50 वर्ष पूरे होने एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सिल्वर जुगली का महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेल, प्रतियोगिता नृत्य कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस, रंगोली एवं सम्मान समारोह रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया उपस्थित रहे, पत्रकार के तौर में सुधीर चौहान को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों, शाला में पड़ने वाले पूर्व छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया और ,कार्यक्रम के समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि अतिथि धर्मजयगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत राठिया के द्वारा ग्राम पंचायत गोढ़ी शाला के बारे में काफी सराहना करते हुए उन्होंने साला परिवार को 15 लाख की सौगात दी और वही सभी शिक्षक गणों का सम्मान करते हुए साला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किये,और विधायक के साथ कार्यक्रम में आए तमनार ब्लाक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकुंद मुरारी कांग्रेसी युवा नेता खीरोद सिंह नायक ,एडवोकेट कैलाश गुप्ता, शिव शर्मा, सुश्री गुलाबी सिदार, देवेंद्र शर्मा एवम कांग्रेस कमेटी के अन्य कांग्रेसी नेता गण,भोज डनसेना पत्रकार सुधीर चौहान, पत्रकार सरोज श्रीवास, संजय चौहान एवं महिलाएं, बालक , बालिकाएं उपस्थित रहे , कार्यक्रम के समापन में पधारे धरमजयगढ़ विधायक एवं सभी को ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच गोविंद सिंह नेटी ,उप सरपंच मुकेश परिहारी ,पंच हरिशंकर गुप्ता ,के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!