छतीसगढ़ के इस जिले के शहर में आज कई इलाकेमें बंद हुई थी,लाईट….और इन बकायादारों की कनेक्शन कटी देखें लिस्ट….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24…
✂️रायगढ़।शहर के चक्रधरनगर इलाके के क्षेत्र में आज शनिवार को बंद रही बिजली और इतने लोगों की कटी बिजली लाइन कनेक्शन देखे लिस्ट✂️


कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ सालों से लगातार बिजली बिल बकाया राशि में वृद्धि हो रही है। तथा इसका सीधा प्रभाव बिजली के राजस्व पर पड़ रहा है। इसी कारण रायगढ़ विद्युत विभाग में बढ़ते बकाया राशि की वृद्धि को रोकने के लिए रायगढ़ में राजस्व बकाया वसूलने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत बिजली विभाग द्वारा कर दी गई है। इसी कड़ी में विभागीय टीम ने कार्रवाई में लगातार यह अभियान चलाया है। इसी तारतम्य में विगत कुछ दिनों से विद्युत विभाग के टीम द्वारा रायगढ़ में राजस्व बकाया राशि वसूली करने के लिए बनाए गए विशेष जांच दल के द्वारा छापामार एवं बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इस दरमियान 5 हजार से अधिक राशि के कुल 422 उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेकिंग किया गया।तथा दल द्वारा 291 बकायेदारों के विरुद्ध रुपए 87.48 लाख,बकायादारों का लाइन कनेक्शन काटा गया।लाइन काटने के दौरान 54 उपभोक्ताओं द्वारा 28.56 लाख का भुगतान वसूली किया गया।
💥💥जिसमें मुख्य रुप से यह नाम शामिल…💥💥





