छत्तीसगढ़

विधायक देवेंन्द्र यादव ने सार्वजनिक किया कालीचरण का कच्चा चिट्ठा,चुनाव लड़ने के साथ ही कई आपराधिक मामले….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

विधायक देवेंन्द्र यादव ने सार्वजनिक किया कालीचरण का कच्चा चिट्ठा, चुनाव लड़ने के साथ ही कई आपराधिक मामले…महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द का प्रयोग करने और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार हुए कालीचरण महाराज उर्फ धनंजय सराग को लेकर विधायक एवं पीसीसी प्रवक्ता देवेंन्द्र यादव ने ट्वीट कर उसका पिछला रिकॉर्ड साझा किया उन्होंने कालीचरण के निर्वाचन डिटेल को साझा करते हुए लिखा कि स्वयं को संत बताने वाला कालीचरण उर्फ धनन्जय सराग जिसने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया ये 2017 महाराष्ट्र के अकोला में निकाय का चुनाव लड़ा, जिसे उसके मोहल्ले की जनता ने स्वीकार नहीं किया। क्या ऐसे जमानत जप्त लोग अब देश में अपने भद्दे विचार थोपेंगे?
KalicharanMaharaj

https://t.co/qnvDsCSpUE

वहीं कालीचरण के नाम पर दर्ज आपराधिक मामलों का डिटेल भी विधायक देवेंद्र ने शेयर करते हुए लिखा कि एक आपराधिक प्रवित्ति का आदमी जो शुरू से लोगों को मारने, हथियार का उपयोग करने, जनता को भड़काने, दंगे कराने का आरोपी, जिसके ऊपर धारा 324, 326, 504, 506 की तहत कार्यवाई की गई हो। यह कालीचरण धनजंय सराग गोडसे की संतान ही हो सकता है। इनकी गोलियां, इनकी गालियां कभी गांधी को नहीं छू सकती

https://t.co/syRu7NH245
देवेंन्द्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गोडसे के इन संतानों ने देश की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने और लोगों को आपस में लड़ाने का ही काम किया है। इन कट्टरपंथियों का इतिहास रहा है इन्होंने कभी देशहित में योगदान नहीं दिया। आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक समाज सुधार में इनका योगदान शून्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आज गांधी हमारे अभिमान कार्यक्रम के तहत मौन धरना देकर गांधी जी के विचारों को लेकर उन्होंने देशभर को संदेश दिया है।भारतीय जनता पार्टी और इनके लोग आज खुले तौर पर कालीचरण जैसे चुटपुँजिए ढोंगी के साथ खड़े हो रहे है जिसे पूरा देश देख रहा है और जनता इनके विचारों, इनके तरीकों को सिरे से खारिज कर चुकी है।आने वाले समय में देश का हर वर्ग इन्हें जवाब देने तैयार बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!