Blog

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक चौकी क्षेत्र…… में 12 वर्षीय बच्ची का नाहने के दौरान बनाया शर्मसार करने वाला वीडियो….जानिए कहां का है….मामला और आरोपी के खिलाफ ये लगी धाराएं….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक चौकी क्षेत्र…… में 12 वर्षीय बच्ची का नाहने के दौरान बनाया शर्मसार करने वाला वीडियो….जानिए कहां का है….मामला और आरोपी के खिलाफ ये लगी धाराएं….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

●अधेड़ व्यक्ति बाथरूम में नहा रही नाबालिग लड़की का छिपकर बना रहा था विडियो….

●लड़की मचाई शोर, घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे जूटमिल टीआई, आरोपी का किये मोबाइल जप्त…

●जूटमिल पुलिस की ततपरता से वायरल नहीं हो सका विडियो, आरोपी को छेड़खानी, पोक्सो और आईटी एक्ट में भेजा गया जेल…

रायगढ़।जूटमिल पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग बालिका का नहाते समय अधेड़ व्यक्ति द्वारा बनाया गया विडियो वायरल होने से पहले ही पुलिस अपने कब्जे में ले ली।मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपी पर छेड़खानी, पोक्सो एवं आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक जूटमिल क्षेत्र के एक मोहल्ले में बाहर से आये 10-11 परिवार किराये के मकानों पर रहकर मजदूरी व अन्य कार्य करते हैं।यहीं सिवान (बिहार) का शाहिद अंसारी भी अपने परिवार के साथ किराये मकान पर रहता है।उसके बगल किराये मकान पर पीड़ित बालिका अपने माता-पिता के साथ रहती है।प्रतिदिन की तरह दिनांक 21.04.2022 को सुबह करीब 08.00 बजे लडकी बाथरूम में नहा रही थी। बाथरूम ऊपर से खुला है। उसी समय शाहिद अंसारी लडकी का नहाते हुये विडियो बना रहा था जिसको अचानक देखकर लडकी चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। तब घरवाले दौडते हुये आये, हो हल्ला सुनकर और भी किरायेदार आये । शाहिद अंसारी बाथरूम में जाकर छिप गया था।उसी समय चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को घटना की सूचना मिली जो तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और वाक्या की जानकारी लेकर आरोपी शाहिद अंसारी से उसका मोबाइल लेकर आरोपी को चौकी लेकर आये।घटना के संबंध में पीड़ित बालिका की मां द्वारा चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पर अप.क्र. 667/2022 धारा 354,354(ग),509 IPC 12, 15 Pocso Act, 67 IT Act का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शाहिद उर्फ गुड्डू अंसारी पिता अली हुसैन अंसारी उम्र 43 वर्ष निवासी मियां के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार हाल मुकाम जूटमिल को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक कोर्ट रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जिला जेल दाखिल किया गया है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!