छत्तीसगढ़

DGP को हटाने पर CM भूपेश बोले:किसी का ट्रांसफर करना कोई पनिशमेंट तो है नहीं….आइए जानते हैं….छत्तीसगढ़ बनने से पहले वे रायगढ़ के एडिशनल एसपी और उसके बाद….पढ़ें न्यूज़ , देखें वीडियो News🌶️…24 per

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में डीजीपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है। डीएम अवस्थी की जगह अब अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी होंगे। देर शाम राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। डीजीपी बदलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि“किसी का ट्रांसफर करना कोई पनिशमेंट नहीं है, अगर कलेक्टर को बदला जा सकता है कमिश्नर को बदला जा सकता है आईजी डीजी को बदला जा सकता है तो यह कोई पनिशमेंट थोड़ी ना है”आपको बता आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर गृह विभाग की समीक्षा की थी, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तीखी नाराजगी जताई थी। चिटफंड मामले में कार्यवाही नहीं होने ,आदिवासियों के प्रकरण लौटाने को लेकर धीमी रफ्तार, नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लगा पाने सहित अन्य कई प्रकरणों पर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री ने तो बैठक में इतना तक कह दिया था कि अगर विभाग ठीक से नहीं चला पा रहे हैं तो उन्हें विभाग चलाना आता है। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद से ही अटकलें लगने लगी थी कि डीजीपी को जल्द ही बदला जा सकता है। लिहाजा बैठक के 2 दिन के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी को बदलने का आदेश जारी कर दिया।💥💥आइए जानते हैं 💥💥छत्तीसगढ़ में लगभग सभी
पोस्टिंग के मामले में अशोक जुनेजा किस्मती रहे है…छत्तीसगढ़ बनने से पहले वे रायगढ़ में एडिशनल एसपी रहे।उसके बाद बिलासपुर में एसपी और रायपुर, दुर्ग में एसएसपी।वे रायपुर और दुर्ग रेंज के आईजी भी रहे। तीन साल तक वे खुफिया चीफ रहे। मंत्रालय में सिकरेट्री होम, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, एडीजी आर्म्स फोर्स, एडीजी प्रशासन, एडीजी ट्रेनिंग, डीजी नक्सल के साथ ही सेंट्रल डेपुटेशन पर दो साल तक दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में रहे। फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के सिक्यूरिटी चीफ भी और अब छत्तीसगढ़ के डीजीपी…!!

👇👇देखिए वीडियो👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!