छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग:कोरोना के चलते स्कूली बच्चों का कार्यक्रम….देखिये क्या है….इस बार गणतंत्र दिवस की गाइडलाइन….में….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
ब्रेकिंग:कोरोना के चलते स्कूली बच्चों का कार्यक्रम….देखिये क्या है….इस बार गणतंत्र दिवस की गाइडलाइन….में….पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह पर ग्रहण लगा दिया है। इस बार भी बेहद ही सादे तरीके से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों का कार्यक्रम नहीं होंगा और रंगारंग कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा। राज्य, संभाग, जिला या अन्य किसी भी आयोजन में स्कूली बच्चों को एकत्रित नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि रायपुर में राज्यपाल अनुसूईया उईके झंडोत्तोलन करेंगी।







