छत्तीसगढ़

रायगढ़ एसपी के निर्देशन पर ग्राम भाठनपाली में टीआई जूटमिल ने की शराब रेड कार्रवाई….
दो कार्रवाई में 60 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा से बाइक पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती
अवैध बिक्री के लिये घर में छिपाकर रखा 40 लीटर महुआ शराब बरामद…आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर आज शहर में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया जिसमें शाम तक पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र के भाठनपाली में दो कार्रवाई में 60 लीटर महुआ शराब के साथ अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर चौकी लाकर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की अजामनतीय धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।आज शाम जुटमिल चौकी प्रभारी उत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भाठनपाली का गंगाराम साव के घर पर अवैध रूप से शराब ‍बिक्री करता है, सूचना पर चौकी प्रभारी अपनी टीम लेकर भाठनपाली पहुंचे।जहां गंगाराम साव को तलब कर पूछताछ करने पर शराब बिक्री से इंकार किया,जहां कड़ी पूछताछ एवं गवाहों के साथ आसपास क्षेत्र की तलाशी लिये जाने पर गंगाराम साव के घर में प्लास्टिक पॉलिथन में भरकर महुआ शराब छिपाकर रखा हुआ था।आरोपी गंगाराम साव पिता हीरा लाल साव उम्र 30 वर्ष निवासी भाठनपाली चौकी जूटमिल द्वारा बिक्री के लिये छिपाकर रखना बताया । आरोपी के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्ती की गई है।कार्रवाई दौरान भाठनपाली में मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि गांव का अशोक सिदार पिता गंगाराम सिदार उम्र 45 वर्ष निवासी भाठनपाली भी अवैध बिक्री के लिये ओडिशा शराब लेने गया, सूचना पर टीआई उत्तम साहू स्टाफ के साथ ग्राम भाठनपाली बस्ती में छिपकर आरोपी के आने का इंतजार किया जो प्लेटिना मोटर सायकल CG 13 AM-9724 में महुआ शराब लाते मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिये शराब लाना बताया,आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई।दोनों कार्रवाई में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई,कुल 60 लीटर महुआ शराब, एक मोटर सायकल प्लेटिना गाड़ी की जप्ती कर आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी उत्तम साहू,प्रधान आरक्षक विजय गोपाल,आरक्षक जितेन्द्र दुबे,बनारसी सिदार,सत्या यादव एवं हेंमत चन्द्रा की अहम भूमिका रही है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!