बड़ी खबर: कोतरा रोड थाना क्षेत्र में सेलून संचालक और उनके छोटे भाई पर किया गया जानलेवा हमला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची


रायगढ़।कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत इला मॉल के पिछे।बीते बुधवार लगभग शाम 7 बजे उस समय मोहल्ले में हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात युवक सेलून संचालक और उसके छोटे भाई को धारदार हथियार से किया लहूलुहान….सूत्रों द्वारा बताएं मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र इला मॉल के पीछे कॉलमी डिपा निवासी प्रहलाद श्रीवास उसका छोटा भाई अमित श्रीवास दोनों भाई कोतरा रोड स्थित सेलून दुकान से वापस अपने घर पहुंचने वाले थे,की दो अज्ञात युवक मोहल्ले में ही उनका रास्ते रोक कर किसी बात को लेकर काना सुनी हुई। जहां विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अज्ञात युवकों ने उन दोनों भाईयों पर धारदार हथियार से सिर और गर्दन के चारों तरफ वार कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए,जहां स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्होंने जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन जारी कर दी है….टीआई कोतरा रोड़ चमन सिन्हा से न्यूज़ मिर्ची-24 द्वारा मामले की जानकारी पूछने पर उनके द्वारा बताया गया इस मामले में दोनों पीड़ितों से बयान लिया गया है।। तथा जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे..!!




