



रायगढ़।सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिमरलगा में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिली है ।जहां बराबरीक प्रोजेक्ट में अनियमितताएं के साथ बहुत सारे गिट्टी ,डब्ल्यूएमएम , 20 एमएम और 06 एमएम सभी को डंप करके रखा गया था।जिसमें सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने जबरदस्त कार्यवाही कर दी है।वही बता दें कि आज रायगढ़ से खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव गुडे़ली निरीक्षण के लिए आए हुए थे।तभी उन्होंने टिमरलगा स्थित बराबरीक प्रोजेक्ट पर धावा बोलते हुए कार्यवाही कर दी है । यहाँ बहुत सारे गिट्टी डंप करके रखे हुए थे ,जिसके निरीक्षण के दौरान रॉयलटी पर्ची प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।जहां बराबरीक कंपनी की ओर से रॉयल्टी पर्ची की प्रस्तुतिकरण नहीं हुआ।जिससे खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव द्वारा सभी माल को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है…!!

बापोड़िया ग्रामोद्योग में मिला बिना रॉयल्टी पर्ची के गाड़ी
खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव बराबरीक प्रोजेक्ट से कार्यवाही कर आ रहे थे , तभी उन्होंने बापोड़िया ग्रामोद्योग में जाकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्रेशर में बिना रॉयल्टी पर्ची के एक गाड़ी मिला । जिसको देखते ही खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने उस गाड़ी को जब्त करके क्रेशर मालिक को साफ शब्दों में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा ।बापोड़िया ग्रामोद्योग टिमरलगा द्वारा क्रेशर से एक गाड़ी निकाला गया था , जिसमें रॉयल्टी पर्ची नहीं था । जिसको खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने कार्यवाही करके गाड़ी को बेरियर में खड़ा करा दिया गया है । जिससे क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप सी मच गई है ।क्या कहते हे खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव
उन्होंने बताया कि हमारे खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के निर्देश और हमारे सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के मार्गदर्शन पर आज खनिज विभाग की टीम टिमरलगा क्षेत्र के बराबरीक प्रोजेक्ट में दबिश दिया था । जहाँ गिट्टी संबंधित आवक – जावक कागजात के बारे में पूछा गया तो प्रस्तुत नही किया गया । जिसको खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने वहाँ डंप सभी गिट्टी को जब्त किया गया है । वही बापोड़िया ग्रामोद्योग में बिना रॉयल्टी पर्ची के एक गाड़ी मिला है । बापोड़िया क्रेशर मालिक को तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और गाड़ी को जब्त कर बेरियर में खड़ा करा दिया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है ।