यहां की पुलिस ने भाजपा-कांग्रेस समेत 14 जुआरियों को लिया हिरासत में” इतने लाख रुपए हुए जब्ती…!


रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विगत दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सख्त निर्देश दिया थें~जुआ,सट्टा गांजा और अवैध शराब पर कार्रवाई की जाए!जिसके बाद छत्तीसगढ़ के हर एक जिले में जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की जांच गिर रही है!
👇👇👇
ऐसे ही एक मामला बिलासपुर के न्यायधनी से समाने आया है!

छत्तीसगढ़ जिले की न्यायधानी बिलासपुर पुलिस ने शादी समारोह के घर में चल रही जुआ,में मारा छापा“बताया जा रहा है,कि जुआ खेलने में मगन
भाजपाऔर कांग्रेस नेता समेत 14 जुआरीयों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाना में ले जाया गया है! सभी जुआरियों के कब्जे से लगभग 2 लाख 17 हजार रुपये नकद जब्ती,किया गया है!

और पकड़े गए जुआरियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक,
कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू
और कई पार्षद व पूर्व पार्षद शामिल है!सिविल लाइन पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है!













