रायगढ़

रॉयल्टी की चोरी कर शासन को चुना लगाने वाले पाँच गाड़ियों को खनिज विभाग ने किया जब्त….इस कार्यवाही में खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर ,खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ,राकेश वर्मा और सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा रहे शामिल..!!!

रायगढ़।खनिज विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।जहां माइनिंग विभाग ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए पाँच गाड़ियों को जप्त किया है । सभी गाड़ियां रॉयल्टी की चोरी करते हुए पकड़ाया है।आपको बता दें कि इन सभी गाड़ियों में रॉयल्टी पर्ची तो थी ,लेकिन इन गाड़ियाें में जितना माल लोड था।उससे कम रॉयल्टी लेकर शासन को चूना लगाने में लगे हुए थे।इसीलिए इन पांच गाड़ियों को माइनिंग विभाग ने जप्त कर चक्रधर नगर थाने में खड़ा करा दिया।यूं तो खनिज विभाग के उपसंचालक बीके चंद्राकर अपनी टीम गठित कर रायगढ़ से रवाना हुए थे।जैसे ही कोड़ातराई के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी गाड़ियों को रोक-रोक कर कांटा करवाना शुरू कर दिया।इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा , उमेश भार्गव और सुनील दत्त शर्मा तीनों ऑफिसर डटे रहे और एक बड़ी कार्यवाही कर शासन को फायदा पहुंचाने का कार्य किया।वही माइनिंग विभाग में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ओवरलोड गाड़ियां धड़क्के के साथ फर्राटे भर रही है…तथा रॉयल्टी की चोरी कर रही है।जिसको संज्ञान में लेते हुए खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर ने अपने दोनों खनिज निरीक्षक और सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिये थे।इस क्षेत्र में एक भी ओवरलोड गाड़ी ना चले और रॉयल्टी की चोरी से बचा जा सके।इसीलिए सभी अधिकारियों ने फुर्ती दिखाते हुए पाँच गाड़ियों पर कार्यवाही कर दी।जिससे क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर और क्रेशर मालिकों में हड़कम्प सा मच गया है ।
💥इन गाड़ियों को खनिज विभाग ने किया जब्त💥
सीजी 13 एई 2773 , सीजी 07 बीजी 9818 , सीजी 13 एडी 7729 , सीजी 13 एलए 5169 और एक गाड़ी ।
💥क्या कहते हैं खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर💥
हमें सूचना मिली कि जिले में ओवरलोड गाड़ियां चल रही है , इसीलिए आज हमने अपनी एक टीम गठित कर कोड़ातराई के पास सभी गाड़ियों का निरीक्षण करते हुए काटा करवाए।जिसमें रॉयल्टी से ओवरलोड माल पाया गया।यह एक हिसाब से रॉयल्टी चोरी का ही मामला है।हमने सभी गाड़ियों को चक्रधर नगर थाने में खड़ा करा दिया…और आगे की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!