चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा,लोटापहाड़ा के बीच नक्सलियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया ,8 घंटे देर से पहुंचीं ट्रेनें ,रायगढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते रहे यात्री….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।शुक्रवार देर रात चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा,लोटापहाड़ा के बीच नक्सलियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। इसकी वजह हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनें प्रभावित हुईं। शनिवार को यात्री घंटों प्लेटफार्म पर बैठे ट्रेनों का इंतजार करते रहे। नक्सलियों ने एक गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान किया था इसी दौरान पटरी को आईईडी लगाकर उड़ा गया है। सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें 5 घंटे तक देर से चलीं। सुबह आने वाली ट्रेनें दोपहर, शाम तक पहुंची।
प्रभारी ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में अप लाइन की ट्रैक को डैमेज किया गया है, इसमें डाउन लाइन में ही अपलाइन की गाड़ियों को भेजा जा रहा है, इसलिए गाड़ियों को पास करने में देरी हुई और अधिकांश ट्रेनों को शेड्यूल बिगड़ा है। चक्रधरपुर इलाके के रेल लाइन की मरम्मत चल रही है, देर शाम तक ठीक होने की बात कही गई है। इसमें डाउन लाइन की गाड़ियां प्रभावित नहीं हुई, रायपुर, बिलासपुर की तरफ से आने वाली ट्रेन सही समय पर छोड़ी गईं। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की घटना हावड़ा-मुंबई मेल गुजरने के ठीक बाद हुई। इसकी वजह ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय पर पहुंची लेकिन इसके बाद सारी ट्रेनें देर से आईं। ओडिशा और बिहार से यहां से आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही हैं। जो सुबह 5.30 बजे वाली ट्रेन दोपहर 2 बजे कै आसपास पहुंची…चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली घटना के बाद समरसता सुपरफास्ट (हावड़ा-मुंबई)यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे रायगढ़ आती है, लेकिन 8.30 घंटे देर से दोपहर 2 बजे पहुंची। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का समय सुबह 8.40 बजे हैं, यह ट्रेन दोपहर 3 बजे पहुंची। सुबह 6.53 बजे आने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस (हावड़ा-पुणे) 8 घंटे देर से दोपहर 2.45 बजे रायगढ़ पहुंची। पुरी-ऋषिकश: सुबह 11.50 बजे के बदले दोपहर 3 बजे पहुंची, राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस दो घंटे देर से पहुंची आगे रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहली बार 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा हमला नक्सलियों ने 6 साल पहले हावड़ा-मुंबई रूट पर पटरियां उड़ाई थीं और नक्सलियों ने ट्रेनों पर हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद लगभग सालभर तक ट्रेनों को समय बदला गया था। मुंबई मेल,आजाद हिंद,अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत खड़गपुर से चक्रधरपुर के बीच से होकर गुजरने वाली दूसरी ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर रात को बंद कर दिया गया था। ट्रेनें 8 से 10 घंटे देर से चलाई गई थीं। अरसे बाद नक्सलियों ने फिर एक बार हावड़ा-मुंबई रूट पर पटरी को विस्फोट से उड़ाया है।




