रायगढ़

त्रिपाल लगाकर जुआ फड़ चल रहा आम नागरिकों को जानकारी तो क्या पुलिस को इसकी जानकारी….?👀(((((Video)))))👀

रायगढ़ :- जिले में एकतरफ लगातार हो रहा जुआ पर वही दूसरी तरफ त्रिपाल लगाकर जंगलो में खिलवाया जा रहा जुआ जिसकी जानकारी आम नागरिकों तक को है पर यंहा सबंधित थाना को इसकी भनक तक नही यह संभव योग्य बात ही नही। लगातार थाना क्षेत्र में जगह बदल बदल कर अत्यधिक संख्या में जुआड़ियों द्वारा भीड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा है।

छाल थाना क्षेत्र और खरसिया थाना में जुआ में बड़ी कार्यवाही होने के बाद अब  नामी जुआ खेलवाई और उसका एक सहयोगी रायगढ़ जिले में जगह बदल बदल कर कभी बकचबा तो कभी पनीखेत के जंगलों में 52 परियो का खेल करवा रहे है जंहा जुआ खेलवाई इन दूर दराज कोरबा, करतला,छाल,खरसिया,तमनार,घरघोड़ा,डभरा,रायगढ़,पुसौर, से आये खिलाड़ियों को जंगलो में भी वीआईपी सुविधा देने में लगे हुए है सूत्रों की माने तो इन दूर दराज के खिलाड़ियों लुभाने के लिए को जंगलो में खाना, शराब, सिगरेट, गुटखा साथ मे ठंडे पानी का भी सुविधा भी दिया जा रहा है। जिससे की यंहा खिलाड़ियों के ज्यादा संख्या में आने से 36 हजार से 42 हजार रुपये तक का नाल( खर्चा जुआ खेलवाने का) रोजाना निकल रहा है।

जंगलो में बना रखा है अवैध पार्किंग जंहा खिलाड़ियों का 2 दर्जनों से भी ज्यादा बाईक लगा रहता है इसकी जिम्मेदारी खेलवाई रखते है इतनी ज्यादा संख्या में बाहरी खिलाड़ी आते है कि जुआ फड़ में कुल रकम 27 लाख से 34 लाख रुपये तक की होती है। यंहा एक बात आश्चर्यजनक है कि इतना बड़ा जुआ आमनागरिको को इसकी पूरी जानकारी और पुलिस को कोई खबर नही यह अपने आप मे एक सवाल है। वही इन्ही खेलवाई से बात निकल कर आ रही कि हम सबको लेकर चल रहे है जो कि यंहा कोई झांकने नही आता और ना ही आएगा कभी।

🕹अंत में तीन सवाल🕹

👤साहब इनका काम बंद कर दो👤

शहर के कौन-कौन से 3 कबाड़ी जो लड़े हैं वर्चस्व की लड़ाई...

पुराने नामी कबाड़ी के ढाबे के सामने,शहर व जिले के थाना,चौकी क्षेत्रों में ट्रकों की डाला बॉडी कटिंग के अलावा कबाड़ नपाई का काम चालू कर दिया है…कौन कबाड़ी

रायगढ़ शहर व जिले के थानें क्षेत्रों में अवैध पायलेट गोलियों का काम बड़े जोरों से चल रहा है…. 2 दिन पहले ही 5 गाड़ियां एनएच रोड के किराने कौन से ढाबे से लोड हो रही थी…आम आदमी को जानकारी क्या पुलिस को नहीं…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!