छत्तीसगढ़

सपनो की रानी सामने होने के बाद बेबस टैक्सी ड्राइवर अपने प्यार का इजहार नही कर पाता…देखिए यूट्यूब में छत्तीसगढ़ गीत

रायपुर।इन दिनो यूट्यूब पर कही पाव न नाम की एक छत्तीसगढ़ी गीत खूब धमाल मचा रही हैं। छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया यह सांग सीधे छत्तीसगढ़वासियों के दिल मे जा रहा हैं । लिरिक्स से लेकर एक्टर और एक्ट्रेस के हाव भाव गाने को एक अलग स्वरुप प्रदान करते हैं।जिस तरीके से सांग के डिमांड के हिसाब से हर एक सीन को फिल्माया गया है वह काफी शानदार हैं ।

गाने को राजश्री म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं । जिसमें आरजे नरेंद्र और अंशी सोनी अभिनय करते हुए नजर आए हैं । आरजे नरेंद्र ने एकतरफा प्यार मेें पड़े आशिक का किरदार निभाया हैं। जो अपनी प्रेेमिका को पाने के लिए तरह तरह का प्रयास करता हैं । आरजे नरेंद्र के एक्सप्रेशन गाने में जान डालने का काम करते है। गाने के बोल के हिसाब से उऩ्होंने अच्छा अभिनय किया है। अंश सोनी को पाने की चाहत उनके अभिनय में दिखती हैं । गाने को स्वप्निल

प्यार में पड़े टैक्सी ड्राईवर की भूमिका नरेंद्र ने काफी अच्छे निभाई हैं। गाने में देखा जा सकता है कि कैसे नरेंद्र अपने सगनी को पाने के लिए बेताब रहते हैं । सपनो की रानी सामने होने के बाद बेबस टैक्सी ड्राइवर अपने प्यार का इजहार नही कर पाता। अपनी प्रेमिका को शीशे में जिस प्रकार नरेंद्र निहारते है वो उनकी बेचैनी और प्यार के प्रति उनकी बेताबी को दिखाती है । जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

पिछले 11 साल आरजे के रुप में एक्टिव है नरेंद्र

आरजे नरेंद्र पिछले 11 सालों से रेडियो जॉकी हैं और अभिनय की दुनिया में भी रुचि रखते हैं। इसके अलावा वे राइटर भी हैं और मिमिक्री आर्टिस्ट भी। इस गाने को ऋषभ तिवारी ने प्रोड्यूस किया है वहीं डायरेक्टर विवेक दुबे हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर अशोक यादव हैं और गाने के लिरिक्स लिखे हैं शुभांक वर्मा ने। गाने को एडिट व कलर इफेक्ट दिया है दिव्यराज और भव्यराज ने। वहीं सांग को स्पेशल सपोर्ट सचिन श्रीवास्तव ने किया। गीत का कॉन्सेप्ट आरजे नरेंद्र का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!