Blog

जहां हुई चोरी वहां लगे है~पुलिस के तीसरी आंख के पहरे”30 से 40 मिनट तक सुनसान कॉलोनी में कुत्ता भोंकते रहा~पर कोई जागा नहीं…चोरों ने हुंडई गाड़ी को चोरी करते हुए~नौ दो ग्यारह~देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

शिक्षिका के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने 3 लाख ₹1000 की चोरी की

घटना 5 से 10 तारीख के बीच की बताई जा रही है…

रायगढ़।अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशान बनाते हुए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा पार्किग में रखी कार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम डॉग स्वायड के अलावा फारेसिंक एक्पर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े रामपुर इलाके में स्थित गोल्डन नेस्ट कालोनी के एक सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशान बनाया है। अज्ञात चोरों ने शिक्षका श्रीमती स्वाति खलखो जो कि तमनार के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ है। उनके सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर के अलावा पार्किग में रखे हुंडई स्पोर्ट क्रमांक सीजी 13 व्ही 3338 को भी लेकर फरार हो गए।

इस घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम,डॉग स्वायड के अलावा फारेसिंक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतसाजी में जुट गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने मिडिया से बताया कि शहर के रामपुर मोहल्ले में स्थित गोल्डन नेस्ट कालोनी में रहने वाली शिक्षिका तमनार के किसी स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षिका 6 अक्टूबर को तमनार स्थित स्कूल गई हुई थी।

कल शनिवार को पड़ोसी की सूचना के बाद जब अपने पहुंची तो देखा कि देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है। लगभग 3 लाख एक हजार की चोरी की घटना बताई जा रही है।चोरों को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, कोतवाली पुलिस

जहां हुई चोरी वहां लगे हैं~पुलिस के तीसरी आंख के पहरे”

30 से 40 मिनट तक सुनसान कॉलोनी में कुत्ता भोंकते रहा… पर कोई जागा नहीं बताया जा रहा है-कि जहां शिक्षिका के मकान से चोरों ने 2016 मॉडल की एक लाल कलर की हुंडाई गाड़ी,एक चांदी की पायल,सोने का झुमका, तथा एक अंगुठी कुल चोरी की कीमत 3 लाख एक हजार रूपयों में अज्ञात चोरों के द्वारा हाथ साफ किया गया है-पूरी चोरी की वारदात पुलिस कर्मचारियों के मकान के सीसीटीवी में कैद हुई है!

देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!